उपजिलाधिकारी को आधार कार्ड बनाने में हो रही अनियमितता को ले कर ज्ञापन दिया
संभल।आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को आधार कार्ड बनाने में हो रही अनियमितता को ले कर ज्ञापन दिया।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया की नगर में दो जगह मुख्य डाकखाना और उप मुख्य डाकखाना में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसमें मुख्य डाकघर में लगभग 50 और उपडाकघर में लगभग 25 बनाए जा रहे हैं।
आधार कार्ड बनाने का समय 10 से 5 है और और दोनों डाकघर में 10 से 2 बजे तक ही आधार कार्ड वनाये जा रहे है जिससे आम लोगों को और महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है चंदौसी के आसपास के क्षेत्र के लोग आधार कार्ड सही करने आते हैं और मायूस होकर घर चले जाते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति व समय खराब हो रहा है ।
अव्यवस्था का आलम ये ही कि आधार कार्ड वाले सुबह 6 बजे से लाइन में लग जाते है और बाद में उनको निराशा हाथ लगती है एक तरफ सरकार मेरा आधार मेरी पहचान के साथ आगे बढे रही है दूसरी तरफ केंद्र सरकार की इस योजना को पाने के लिए आम लोगो को पूरे पूरे दिन लाइन में लग कर धक्के खाने पड़ रहे है।
कुछ समय पूर्व नगर में भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड बनाये जा रहे थे पर बैंक बालो ने भी अपनी मनमानी दिखाते हुए अपनी बैंकों में आधार कार्ड बनाने बंद कर दिए और आधार कार्ड बनाने बाली मशीन धूल फाँक रही है । अतः जल्दी आधार कार्ड बैंकों में भी बनाये जाए और सभी डाकघर में सुबह 10 से लेकर 5 बजे तक आधार कार्ड बनाये जाए अगर ऐसा नही होता है तो व्यापार मंडल डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा।
ज्ञापन के प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूर सभासद अन्ना खाँ विक्की कश्यप राशिद जेनुयाल मयंक वार्ष्णेय चिंकल सोनू यादव तुसार वार्ष्णेय आदि शामिल रहे।
Jul 25 2024, 18:07