बेलवानी गांव के समीप नहर में किशोरी का मिला शव
अशोक कुमार जायसवाल
अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव निवासीनी किशोरी बिगेस्ट सोमवार कीबोर्ड में घर से अचानक गायब हो गई।
पिता की तारीफ पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुटी ही थी कि मंगलवार को बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के समीप नहर में किशोरी का शव पुलिस ने बरामद कर साईनाथ नहीं होने पर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
जिसकी साईनाथ पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने गुमशुदा श्रेया तिवारी के रूप मेंकिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव निवासिनी कक्षा 8 की छात्रा श्रेया तिवारी की सराय पकवान गांव निवासी राहुल कुमार से प्रेम प्रसंग फेसबुक के माध्यम से चल रहा था। अचानक दोनों सोमवार को घर से भागने का फैसला किया।
सोमवार की भोर करीब तीन बजे दोनों घर से निकलकर पैदल तारापुर चौराहे पहुंचे और यहां से राहुल अपनी मौसा के गांव बबुरी पहुंच गए। इधर घर से गायब पुत्री की काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर पिता दिलीप की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने राहुल सहित पिता सुरेंद्र व मौसे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।
पूछताछ के आधार पर पता चला कि मौसा के घर पहुंचने के बाद मौसा दोनों को साथ लेकर भूपौली पुलिस चौकी से आगे श्रेया को घर जाने की बात कह कर छोड़ दिया। 100 मीटर आगे जाने के बाद श्रेया एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर चली गई। जबकि मंगलवार को एक अज्ञात शव बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के समीप नहर में मिली। जिसको पुलिस ने पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया। जहां परिजन ने पहुंचकर शव की पहचान श्रेया के रूप में किया। इस संबंध में पूछे जाने पर तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।
Jul 25 2024, 17:14