जिला संयोजक राजीव कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
सम्भल।राजीव कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी भारत एकता मिशन जनपद सम्भल के नेतृत्व में भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी सम्मल को ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें मांगें की गई है।कि प्रदेश में गरीबों के लाभ हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का स्थिगित रहना जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का बहुत से गरीबों को लाम नहीं मिल पा रहा है इसकी निग्न स्तरीय जांच कर पात्र व्यक्तिओं को योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। बन्द पड़ी योजनाओं को सुचारू किया जाये।प्रत्येक वर्ष निजी स्कूलों कक्षा 1 से 12 तक के कोसों की अनुमानित कीमत को बढ़ाकर छात्रों के अभिाववकों से पैसे की अवैध वसूली की जा रही है जिससे कि गरीब व्यक्तियों का अपने बच्चों का पढ़ाना कठिन हो गया है।
उसको जांच कर बन्द कराया जाये।विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी वर्गों के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाये। और उनके लिये उचित छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की जाये।जनपद सम्भल में अम्बेडकर पाकों व ग्राम समाज की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा किये हुये अवैध कब्जों को हटवाया जाये और उनके निर्माण ही व सौंदर्यकरण हेतु प्रस्ताव पारित किये जायें और गांव के व्यक्तिओं की स्थिति सुधारने हेतु गांव में नालों व पक्की सड़कों व तालाबों आदि की व्यवस्था की जाये।
आदर्श कुमार जिला संगठन मंत्री
शिवम कुमार जिला सचिव
अमित कुमार जिला संघटन सचिव
अनीता रानी जिला महासचिव
एड प्रदीप कुमार जिला सलाहकार
निसान गौतम पुरोहित
दीपक कुमार तहसील अध्यक्ष
Jul 25 2024, 17:05