फिटनेस और परमिट हो चुका था समाप्त, स्कूल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा
![]()
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के कमहरिया स्थित आरबीएस स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने बाद एआरटीओ विभाग एक्शन में आ गया है। एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की ना तो स्कूल बस का परमिट था और न ही फिटनेस प्रमाण पत्र । विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा ।
बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही आरबीएस स्कूल की बस गोगहरा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी । इस दौरान बस में सवार आधा दर्जन बच्चों समेत दो महिलाएं व बस चालक घायल हो गए थे। बता दें कि जिले के एआरटीओ विभाग ने 800 से स्कूली वाहन पंजीकृत है। विभाग की ओर से कुछ दिनो पूर्व 141 उन स्कूली वाहनों के संचालकों को नोटिस भेजा था जिनके फिटनेस प्रमाण पत्र की मियाद समाप्त हो गई थी। एआरटीओ प्रशासन डॉ ने सर्वेश गौतमके अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बनारस में पंजीकृत थी। वाहन के पास न तो परमिट और न ही फिटनेस समाप्त हों चुकी थी इसके अलावा वाहन 15 वर्ष पुराना होने के कारण संचालन योग्य नहीं था
स्कल स्कल प्रबंधक और चालक के विरुद्ध मकदमा पंजीकत
करने के लिए बबुरी थाना प्रभारी को निर्देश किया गया है।













अशोक कुमार जायसवाल ,पीडीडीयू,चंदौली: जिला स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन अलीनगर सकलडीहा मोड़ स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में चंदौली जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 46 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता व डॉ विनय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया।इससे पहले मां सरस्वती व हनुमान जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने खिलाड़ियों को ओलंपियन मीरा बाई चानु से प्रेरित होकर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित किया।
चंदौली में वृक्षारोपण अभियान
पेड़ को देवता की संज्ञा
Jul 24 2024, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.5k