/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz भाई ने मोटरसाइकिल की चाबी देने से किया इनकार तो युवक ने पी कीटनाशक दवा Farrukhabad1
भाई ने मोटरसाइकिल की चाबी देने से किया इनकार तो युवक ने पी कीटनाशक दवा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । ग्राम अमैयापुर निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र श्रीकांत ने मोटरसाइकिल की चाबी मांगी। क्योंकि वह कहीं जाना चाहता था। परंतु भाई गोपी द्वारा बाइक की चाबी न दिए जाने के कारण वह नाराज हो गया और घर में रखी हुई कीटनाशक दवाई पी ली। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे राजेपुर अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर प्रवीण कुमार ने उसका इलाज शुरू किया।

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की फसलों के नुकसान का आकलन करने पहुंचे तहसीलदार

अमृतपुर फर्रुखाबाद । योगी सरकार की शक्ति के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को लेकर अधिकारियों ने जिम्मेदारी निभानी शुरू कर दी है।

लखनऊ में मीटिंग के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए थे कि बाढ़ प्रभावित जिलों में जिन किसानों की फसले तबाह हुई है उनका सही आकलन कर जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाए। अमृतपुर तहसील क्षेत्र में तहसीलदार कर्मवीर ने प्रदेश सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रामगंगा में आई बाढ़ के दौरान किसानो की नष्ट हुई फसलों का आकलन करने के लिए स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गए।

क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार गौरव कुमार उनके साथ में थे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांव अमैयापुर पश्चिमी एवं पूर्वी ग्राम गुडेरा एवं भावन चपरा रुलापुर व हीरा नगर का निरीक्षण किया। यह गांव रामगंगा में आई बाढ़ की चपेट में थे और यहां के रहने वाले किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था। जिसमें अमेयापुर की रहने वाली राम मूर्ति पत्नी सुरेंद्र के उर्द एवं मूंगफली की फसल को भारी नुकसान हुआ।

इसी गांव के मसाल सिंह उदयवीर सिंह मुन्नू आदि लोगों के खेत में खड़ी गन्ना की फसल सैलाब के पानी से खराब हुई। तहसीलदार ने बताया कि बाढ़ आने से पहले मक्का की फसल अधिकतर काटी जा चुकी थी। इसलिए इस फसल को नुकसान होने के साक्ष्य नहीं मिले। ग्राम पंचायत चपरा में उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से बातचीत की उनके नुकसान के बारे में उनसे पूछा एवं लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि वह किसानो की फसलों के नुकसान का सही आकलन कर तहसील मुख्यालय को सूचना दें। जिससे अभिलंब इन किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई की जा सके। और यह लोग आगे की फसलों की बुवाई की तैयारी समय से कर सकें।

दबंग ससुराली जनों ने दामाद के घर पर किया अवैध कब्जा

फर्रुखाबाद l पीड़ित नीतू देवी पत्नी गौरव मिश्रा निवासी कुम्होली थाना मोहम्मदाबाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहां है कि गाटा संख्या 163 स्थित ग्राम नगला विनायक सिकंदरपुर थाना नवाबगंज तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद 0. 041 हेक्टेयर 28 अक्टूबर 2022 को खरीदा था इसके बाद भूमि पर दुकान एवं भवन का निर्माण कराया l

साथ ही कमर्शियल विद्युत कनेक्शन करवाकर पीड़िता उपभोग कर बिल अदा कर रही है l पीड़िता के सगे भाई पिता राधे श्याम पुत्र जमुना प्रसाद भाई सुशील व प्रशांत एवं गगन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम बवना थाना नवाबगंज को अपने मकान व दुकान की चाबियां देकर अपने पति के पास जो बालोतरा राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं चली गई l होली के त्योहार पर जब अपनी ससुराल वापस आई तो पता चला कि पिता के भाई ने सारा सामान गायब कर दिया l

दुकान मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं l जब दुकान पर मकान की चाबी लेने गई तो साफ इनकार कर दिया गया और कहा तुम्हारा यहां कुछ नहीं है दोबारा इधर आए तो तेरे पति को जान से मार देंगे l पीड़िता ने थाना नवाबगंज पुलिस को शिकायती पत्र दिया है पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नवाबगंज पुलिस ने कार्रवाई करके पिता के मकान और दुकान का सुलह समझौता करवा दिया l उन्होंने कहा कि दुकान गैलरी नीतू देवी की है l पीड़िता को मकान दुकान की चाबियां अपनी ससुराल में देखकर अपने पति के साथ पुनः बालोतरा राजस्थान चली गई, करीब 20 22 दिन बाद आई तो दुकान व गैलरी के ताले तोड़ दिए l इस संबंध में थाना नवाबगंज पर शिकायत की परंतु थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई l दबंग भू माफिया प्रवृत्ति के हैं जिससे उसके पति को जान माल को खतरा बना हुआ है l उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुकी है थाना प्रभारी नवाबगंज को आदेशित करके रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है l साथ ही मकान व दुकान पर अवैध कब्जा से मुक्त कराए जाने की मांग की है l

डीएम ने एन आर सी सेंटर निरीक्षण के बाद बच्चों की मां को दी साड़ी

फर्रुखाबाद l जिला चिकित्सालय लोहिया में स्थित एन आर सी सेंटर का डीएम डॉ बी के सिंह ने निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में एन आर सी सेंटर में भर्ती बच्चो को ड्रेस, बेबी जानसन किट फल व विस्किट व बच्चों की माँ को साड़ी का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया, सेंटर में कुल 17 बच्चे भर्ती है जिनमे से आज 03 बच्चो को सेंटर से डिस्चार्ज किया गया , इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद l 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l समीक्षा में उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0,सी एन डी एस, उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संध ,पर्यटन विकास निगम लि0 का कार्य खराब पाया गया जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विकास निगम लि0 के सभी कार्यो की समिति बनाकर जाँच कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बजट:निराशाजनक और छलावा पूर्ण हुआ संसद में पेश

फरुर्खाबाद । एन ई रेलवे मैस कांग्रेस इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के सहायक मंत्री विवेक मिश्रा ने कहा कि किए गए बजट से केन्द्रीय कर्मचारियो और बृद्ध नागरिकों,किसान,आम आदमी और युवाओं को घोर निराशा हुई है। छलावे के इस बजट मे न तो वहुप्रतीझित आठवें बेतन आयोग के गठन का आश्वासन मिला, न ही करोना काल के दौरान 18 माह के रोके गए डी ए को लेकर घोषणा की गई। आयकर में दी गई छूट महगाई के दौर मे दिखावा भर है।

रेल रियायतों के लेकर बरिष्ठ नागरिकों की मांग नही मानना ,केन्द्रीय रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा न करना, आम आदमी से जुडे महगाई रोकने जैसे तमाम हितों की अनदेखी की गई है।किसान सम्मान निधि मे यथोचित बढोत्तरी, आम उपभोग की बस्तुओ और हैल्थ बीमा की जी एस टी दरों मे बदलाव, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत मे कमी के उपायों की आशा थी।इस बजट से कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, युवा,किसान और

आम आदमी सभी को घोर निराशा हुई है।

अवैध तालाब नीलामी प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग

फर्रुखाबाद l तालाब आवंटन धारक निवासी ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगज थाना मेरापुर तहसील कायमगज के रहने वाले हैं। समस्त तालाब आबंटनकर्ताओ को वर्ष 2021 में शासन और मत्स्य विभाग द्वारा 27 तालाब मौजा बिजौरी में स्थित हैं l

एन०एस०सी० व स्टाम्प पाच वर्ष के लिए दिया गया था। वर्तमान में उक्त मतस्त्य आवंटन तालाबो का चीथा वर्ष चल रहा है। कुछ अराजकतत्व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने अनैतिक तरीके से लाभ कमाने के उद्देश्य से मतस्य विभाग को गुमराह करके अपने पक्ष में लेकर पुनः तालाबों का अवैध तरीके से आवंटन कराना चाहते है। जिससे हम समस्त आबंटनकर्ताओं के जीवन यापन पर संकट बना हुआ है क्योंकि समस्त आवटन धारक मात्र मछली पालन करके अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

मछली पालन के अलावा अन्य कोई भी जीवन यापन व परिवार चलाने का साधन नहीं है। अवैध आवंटन प्रकिया से समस्त आवंटनकर्ता परेशान हैं जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर आवंटन धारक के हित में न्याय किए जाने मांग की है जबकि आवंटित पट्ट मे अभी दी वर्ष शेष है। विवश होकर समस्त तालाब आवंटन धारक डीएम के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की मांग की है l

पीड़ितो ने डीएम को शिकायती पत्र कहा है कि मौजा ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगंज थाना मेरापुर तहसील कायमगंज में किये जा रहे अवैध मतस्थ विभाग द्वारा 27 तालाबों की आवंटन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोककर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है l इस दौरान

सुखराम ,धर्मन्द्र कुमार ,विजय कुमार मौजूद रहे l

सीएससी केंद्र प्रभारी ने मारा छापा मौके से अवैध क्लीनिक संचालक फरार

अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर कार्यवाही के लिए प्रशासन की तरफ से छापा मारा अभियान चलाया गया।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी। कि राजपुर एवं रतनपुर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर मरीजो से अधिक धन उगाई की जाती है। एवं किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती। लाल पीली हरी नीली गोलियां व इंजेक्शन मन माने ढंग लगाए और अधिक पैसे वसूल किए जाते हैं। मरीज को लाभ हो अथवा नुकसान इससे इन क्लीनिक संचालकों को कोई लाभ नहीं होता।

शिकायत मिलने के बाद राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए। ग्राम रतनपुर पमारान में पहुंचकर समर पाल राजपूत के क्लीनिक पर छापा मारा और नोटिस चश्पा कर तीन दिन में जबाब देने को कहा। इसके बाद झाड़ फूंक ब दवाई देने वाले बबलू कुशवाहा के यहां पहुंचे जहां बबलू कुशवाहा मौके से फरार हो गए। पूर्व दिनों में भी नोटिस बबलू के यहां पर चश्मा किया गया था।

लेकिन जवाब आज तक नहीं दिया गया। जिसके बाद राजपुर में पहुंचकर वहां भी उन्होंने अवैध रूप से संचालित दुकान को चेक किया। लेकिन तब तक चिकित्सीय कार्य कर रहा व्यक्ति वहां से भाग गया। डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि भागने वाले व्यक्ति को नोटिस दिया जाएगा और जबाब तलब किया जाएगा। इसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए

फर्रुखाबाद l विरासत की रिपोर्ट 1 घंटे में जांच पड़ताल के बाद गलत देने पर कायमगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ वीके सिंह ने एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं l

सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस कायमगंज तहसील सभागार में डीएम डॉ वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान एक राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव व लेखपाल निखिल मिश्रा की विरासत सरकारी अभिलेखों में दर्द न करने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के एसडीएम को आदेश दिए हैं l

विरासत के मामले में गलत रिपोर्ट देने पर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है l पीड़ित को विरासत चढ़वाने के लिए करीब ढाई माह से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल चक्कर लगवा रहा था l गांव कुबेरपुर निवासी अमान खां पुत्र हसीनुद्दीन ने विरासत को लेकरजिलाधिकारी से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की शिकायत की थी

शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और तत्काल राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए l

करीब 1 घंटे बाद वापस लौट कर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के जिलाधिकारी के सामने गलत रिपोर्ट देने पर कार्रवाई की है l

जिससे नाराज डीएम ने एसडीम कायमगंज को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए

एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल के खिलाफ डीएम की कार्रवाई से कायमगंज तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है

गिर्द कायमगंज के राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव और लेखपाल निखिल मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई l तहसील समाधान दिवस में कुल 188 मामले आए, जिलाधिकारी ने सभी मामलों का समय बद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं l

भाजपा नेता विकास राजपूत ने कृष्णा फिटनेस जिम का किया उद्घाटन


फर्रुखाबाद।भाजपा युवा नेता व समाजसेवी का क्रेज जनता में बरकरार, वही रविवार को उन्होंने बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जोन जिम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में शरीर का स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है। इसके लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन व्यायाम और कसरत करनी चाहिए। जिम इसके लिए बेहतर विकल्प है। जिम में सभी प्रकार के बेहतर उपकरण मिलते हैं जिससे शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाया जा सकता है।

कुलदीप हॉस्पिटल के निकट बेवर रोड स्थित कृष्णा फिटनेस जोन जिम का भाजपा नेता व समाजसेवी विकास राजपूत ने रविवार सुबह उद्घाटन किया।भाजपा नेता विकास राजपूत अपने समर्थकों के साथ बेवर रोड स्थित जिम पर पहुंचे व फीता काटकर जिम का शुभारभ किया। जिम मालिक रंजीत राजपूत को भाजपा नेता ने नए जिम के लिए शुभकामनाएं दी। विकास राजपूत ने युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि युवा वर्ग को शारीरिक व्यायाम अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा जो लोग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करते है ।

वह लोग सामान्य लोगो की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होते है। इसलिए हर व्यक्ति को व्यायाम करने की आवश्यकता है। जिम के मालिक रंजीत राजपूत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यूवाओ को भी अब बड़े शहरो की तर्ज पर अत्याधुनिक मशीनों का अनुभव इस जिम के माध्यम से करने को मिलेगा। जिम मालिक ने कहा कि कम से कम शुल्क पर क्षेत्र के यूवाओ को यहां पर अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा जिम करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्वस्थ जीवन ही समृद्धि का आधार है। इसलिए हर व्यक्ति प्रतिदिन स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम अवश्य करें।