दबंग ससुराली जनों ने दामाद के घर पर किया अवैध कब्जा
फर्रुखाबाद l पीड़ित नीतू देवी पत्नी गौरव मिश्रा निवासी कुम्होली थाना मोहम्मदाबाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहां है कि गाटा संख्या 163 स्थित ग्राम नगला विनायक सिकंदरपुर थाना नवाबगंज तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद 0. 041 हेक्टेयर 28 अक्टूबर 2022 को खरीदा था इसके बाद भूमि पर दुकान एवं भवन का निर्माण कराया l
साथ ही कमर्शियल विद्युत कनेक्शन करवाकर पीड़िता उपभोग कर बिल अदा कर रही है l पीड़िता के सगे भाई पिता राधे श्याम पुत्र जमुना प्रसाद भाई सुशील व प्रशांत एवं गगन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम बवना थाना नवाबगंज को अपने मकान व दुकान की चाबियां देकर अपने पति के पास जो बालोतरा राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं चली गई l होली के त्योहार पर जब अपनी ससुराल वापस आई तो पता चला कि पिता के भाई ने सारा सामान गायब कर दिया l
दुकान मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं l जब दुकान पर मकान की चाबी लेने गई तो साफ इनकार कर दिया गया और कहा तुम्हारा यहां कुछ नहीं है दोबारा इधर आए तो तेरे पति को जान से मार देंगे l पीड़िता ने थाना नवाबगंज पुलिस को शिकायती पत्र दिया है पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नवाबगंज पुलिस ने कार्रवाई करके पिता के मकान और दुकान का सुलह समझौता करवा दिया l उन्होंने कहा कि दुकान गैलरी नीतू देवी की है l पीड़िता को मकान दुकान की चाबियां अपनी ससुराल में देखकर अपने पति के साथ पुनः बालोतरा राजस्थान चली गई, करीब 20 22 दिन बाद आई तो दुकान व गैलरी के ताले तोड़ दिए l इस संबंध में थाना नवाबगंज पर शिकायत की परंतु थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई l दबंग भू माफिया प्रवृत्ति के हैं जिससे उसके पति को जान माल को खतरा बना हुआ है l उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुकी है थाना प्रभारी नवाबगंज को आदेशित करके रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है l साथ ही मकान व दुकान पर अवैध कब्जा से मुक्त कराए जाने की मांग की है l
Jul 24 2024, 17:38