बजट:निराशाजनक और छलावा पूर्ण हुआ संसद में पेश
फरुर्खाबाद । एन ई रेलवे मैस कांग्रेस इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन के सहायक मंत्री विवेक मिश्रा ने कहा कि किए गए बजट से केन्द्रीय कर्मचारियो और बृद्ध नागरिकों,किसान,आम आदमी और युवाओं को घोर निराशा हुई है। छलावे के इस बजट मे न तो वहुप्रतीझित आठवें बेतन आयोग के गठन का आश्वासन मिला, न ही करोना काल के दौरान 18 माह के रोके गए डी ए को लेकर घोषणा की गई। आयकर में दी गई छूट महगाई के दौर मे दिखावा भर है।
रेल रियायतों के लेकर बरिष्ठ नागरिकों की मांग नही मानना ,केन्द्रीय रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा न करना, आम आदमी से जुडे महगाई रोकने जैसे तमाम हितों की अनदेखी की गई है।किसान सम्मान निधि मे यथोचित बढोत्तरी, आम उपभोग की बस्तुओ और हैल्थ बीमा की जी एस टी दरों मे बदलाव, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत मे कमी के उपायों की आशा थी।इस बजट से कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, युवा,किसान और
आम आदमी सभी को घोर निराशा हुई है।
Jul 23 2024, 19:46