अवैध तालाब नीलामी प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग
फर्रुखाबाद l तालाब आवंटन धारक निवासी ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगज थाना मेरापुर तहसील कायमगज के रहने वाले हैं। समस्त तालाब आबंटनकर्ताओ को वर्ष 2021 में शासन और मत्स्य विभाग द्वारा 27 तालाब मौजा बिजौरी में स्थित हैं l
एन०एस०सी० व स्टाम्प पाच वर्ष के लिए दिया गया था। वर्तमान में उक्त मतस्त्य आवंटन तालाबो का चीथा वर्ष चल रहा है। कुछ अराजकतत्व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मिलकर अपने अनैतिक तरीके से लाभ कमाने के उद्देश्य से मतस्य विभाग को गुमराह करके अपने पक्ष में लेकर पुनः तालाबों का अवैध तरीके से आवंटन कराना चाहते है। जिससे हम समस्त आबंटनकर्ताओं के जीवन यापन पर संकट बना हुआ है क्योंकि समस्त आवटन धारक मात्र मछली पालन करके अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
मछली पालन के अलावा अन्य कोई भी जीवन यापन व परिवार चलाने का साधन नहीं है। अवैध आवंटन प्रकिया से समस्त आवंटनकर्ता परेशान हैं जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर आवंटन धारक के हित में न्याय किए जाने मांग की है जबकि आवंटित पट्ट मे अभी दी वर्ष शेष है। विवश होकर समस्त तालाब आवंटन धारक डीएम के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की मांग की है l
पीड़ितो ने डीएम को शिकायती पत्र कहा है कि मौजा ग्राम बिजौरी विकास खण्ड नबावगंज थाना मेरापुर तहसील कायमगंज में किये जा रहे अवैध मतस्थ विभाग द्वारा 27 तालाबों की आवंटन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोककर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है l इस दौरान
सुखराम ,धर्मन्द्र कुमार ,विजय कुमार मौजूद रहे l
Jul 23 2024, 18:42