सीएससी केंद्र प्रभारी ने मारा छापा मौके से अवैध क्लीनिक संचालक फरार
अमृतपुर फर्रुखाबाद। गंगा पार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर कार्यवाही के लिए प्रशासन की तरफ से छापा मारा अभियान चलाया गया।
शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी। कि राजपुर एवं रतनपुर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर मरीजो से अधिक धन उगाई की जाती है। एवं किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती। लाल पीली हरी नीली गोलियां व इंजेक्शन मन माने ढंग लगाए और अधिक पैसे वसूल किए जाते हैं। मरीज को लाभ हो अथवा नुकसान इससे इन क्लीनिक संचालकों को कोई लाभ नहीं होता।
शिकायत मिलने के बाद राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए। ग्राम रतनपुर पमारान में पहुंचकर समर पाल राजपूत के क्लीनिक पर छापा मारा और नोटिस चश्पा कर तीन दिन में जबाब देने को कहा। इसके बाद झाड़ फूंक ब दवाई देने वाले बबलू कुशवाहा के यहां पहुंचे जहां बबलू कुशवाहा मौके से फरार हो गए। पूर्व दिनों में भी नोटिस बबलू के यहां पर चश्मा किया गया था।
लेकिन जवाब आज तक नहीं दिया गया। जिसके बाद राजपुर में पहुंचकर वहां भी उन्होंने अवैध रूप से संचालित दुकान को चेक किया। लेकिन तब तक चिकित्सीय कार्य कर रहा व्यक्ति वहां से भाग गया। डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि भागने वाले व्यक्ति को नोटिस दिया जाएगा और जबाब तलब किया जाएगा। इसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Jul 23 2024, 15:00