संभल निजी हेल्थ केयर पर डिलीवरी के दौरान बच्चे की हुई मौत,परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
सम्भल। थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत डिलीवरी के दौरान बच्चों की हुई मौत परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के गम्भीर आरोप निजी हेल्थ केयर पर परिजनो ने किया हंगामा।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा निजी हेल्थ केयर संचालक ताला लगाकर फरार हो गए।रविवार को पूनम पत्नी बलवीर निवासी ग्राम खग्गपुर थाना नखासा जनपद सम्भल को प्रशव पीड़ा हुई।तो परिजन मैक्स हेल्थ केयर रिठाली लेकर पहुंचे और पूनम को डिलीवरी के लिए भर्ती कर दिया।
डाक्टरों द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि आप चिंता न करें डिलीवरी नोर्मल हो जायेगी।यह कहते हुए भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। महिला को शाम को जब प्रसव पीड़ा अधिक होने पर महिला को डिलीवरी के लिए ले जाया गया। इस दौरान महिला की परिजनों भी डिलीवरी रुम में अंदर मौजूद थी। कुछ समय बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया। लेकिन बच्चा मृतक पैदा हुआ।मृत बच्चे की जानकारी जब महिला के पति को लगी तो कोहराम मचा गया।और महिला के परिजनों द्वारा डाक्टरों पर लापरवाही जैसे गम्भीर आरोप लगाने लगे।और मैक्स हेल्थ केयर पर हंगामा करने लगे। हंगामा होता देख कर डांक्टर व डाक्टरनी अपने हेल्थ केयर से रफू चक्कर हो गए। घटना की सूचना थाना प्रभारी नखासा गजेन्द्र सिंह को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
मृतक बच्चे के पिता बलबीर सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है की जब हम पूनम को मैक्स हेल्थ केयर पर लेकर आए थे।तो बच्चे की धड़कन चल रही थी।और डाक्टर द्वारा बताया गया था की डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगी। लेकिन डॉक्टर द्वारा मेरी पत्नी का पेट को काफी बार तेज तेज दबाया गया और इसी लिए मेरे बच्चे की मौत हुई है।इसी हेल्थ केयर पर खग्गुपुरा निवासी डोली पत्नी सरजीत के बच्चे की भी सात माह पूर्व मौत हो चुकी है। जबकि हम यहां डिलीवरी कराने नहीं ला रहे थे लेकिन हमारे गांव की आशा ने हमसे जबरदस्ती करते हुए यहां भर्ती करा दिया।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी मनोज चौधरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है रिठाली में जो मैक्स हेल्थ केयर चल रहा था वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। कार्रवाई की जा रही है।
Jul 22 2024, 15:24