मास श्रावण माह को लेकर की बैठक
संभल।खतौली में कांवड़ यात्रा के पवित्र मास श्रावण माह के आरंभ होने में मात्र कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। व्यवस्था में किसी तरह की चूक न होने पाए, इस दृष्टिकोण से रविवार को पालिका सभागार में एक विशेष बैठक आहूत की गई, जिसमें उप जिला अधिकारी व पालिका अध्यक्ष ने कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया।
कांवड़ यात्रा में अब तक हो चुकी व्यवस्थाएं कितनी नाकाफी हैं और कहां-कहां कमी रही है। इसको लेकर एक विशेष बैठक रविवार को खतौली पालिका के सभागार में आहूत की गयी।
जिसमें पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू, उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश रोरिया ने कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ मंथन किया। प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सुझाव मांगे और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया।
वहीं उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने भी की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाओं के बारे में गणमान्य नागरिकों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा बेहद सौहार्द्र पूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी, जिसको लेकर लगातार व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आम नागरिकों का सहयोग इस यात्रा में बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।
एसडीएम
पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर 24 घंटे पालिका के कूड़ा उठाने वाले वाहन तैनात रहेंगे। साथ ही साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दे दिए गए हैं जिनमें राजीव जैन, मदन छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, ग़ौरी शंकर,विशाल तोमर, विनोद शेरवान, सोनू कुमार मेम्बर, दानिश, आदि मौजूद रहे
Jul 21 2024, 17:06