पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की हुई मीटिंग
पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई.
जहां पति-पत्नी के मध्य हुई आपसी पारिवारिक विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया जहां कुल 73 पत्रावली सुनकर उत्तर 19 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया जिसमें 9 परिवारों को मिलाया गया तथा दो पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई एवं आठ पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद करने की संतुति की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय सीमा आर्य बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता कंचन माहेश्वरी एवं उप निरीक्षक मनोहर लाल ओमप्रकाश तथा कांस्टेबल रश्मि गहलोत नूतन उषा शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।










Jul 20 2024, 17:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k