छात्राओं और शिक्षकों की हत्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
संभल ।गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संभल द्वारा टीएमयू में हो रही छात्र छात्राओं और शिक्षकों की हत्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही परिषद द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी संभल को दिया गया।
जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एक माह में लगातार तीन आत्महत्या की घटना सामने आयी है। जिस कारण विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच एक भय का माहौल उत्पन्न हुआ है।
आत्महत्या करने वालों में एक शिक्षक डॉक्टर अदिति त्यागी (प्रोफ़ेसर), दो छात्र अक्षत जैन (बीबीए छात्र) एवं ओशो राज (एमडी छात्र) हैं। इन तीनों द्वारा आत्महत्या से पूर्व कोई भी सुसाइड नोट प्राप्त नहीं है। विश्वविद्यालय में एक माह में तीन सुसाइड होना एक गंभीर जांच का विषय है। एवं वर्षों से देखा गया है, की समय समय पर विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आये हैं, जिसमें से किसी भी मामले में विश्वविद्यालय व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गई है, उचित न्याय न मिल पाने के कारण छात्र आक्रोशित हैं।
विगत माह में हुई इन तीनों घटनाओं में भी आत्महत्या करने के कोई साक्ष्य प्रात नहीं हुए हैं, अतः विद्यार्थी परिषद इन तीनों प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग करती है। जिससे यह घटनाएं शिक्षा जैसे परिसर में पुनः न दोहराई जाए व छात्रों के बीच एक भय का माहौल न बन सके, इस प्रदर्शन में प्रांत सह मंत्री लक्षित सिंघल, जिला संयोजक पीयूष बिड़ोलिया, आकाश कुमार , गौरव वाल्मीकि, ध्रुव गोयल, एकांश वार्ष्णेय नगर मंत्री, हितेश प्रजापति मीडिया संयोजक, मुस्तफा सैफी, शगुन ठाकुर, भुवनेश बघेल, ऋतिक प्रजापति, हरमन, अंकुश चौधरी, कृष्णा, मोनू गुर्जर, तरुण शर्मा, मोहित, अखिलेश श्रीवास्तव, परम , दीपक यश इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jul 18 2024, 19:04