/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर नगर आयुक्त के निर्देश पर आज बकायदार से टैक्स की वसूली की निर्देश दिए गए। bablusah00004
देवघर नगर आयुक्त के निर्देश पर आज बकायदार से टैक्स की वसूली की निर्देश दिए गए।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर आयुक्त के निर्देश पर आज सहायक नगर आयुक्त ने आज राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी करसंग्रहकर्ता को आदेश दिया गया कि जितने भी बकायदार है उससे टैक्स की वसूली की जाए एवं सभी को सूचित कर दी जाए कि जो भी घर का अगर एक्सटेंशन करते है तो उसकी सूचना निगम को दे ताकि उसका सही टैक्स का आकलन करके टैक्स एसेसमेंट फॉर्म भर कर नई टैक्स को लागू की जा सके और नागरिक पेनल्टी से बच सके | बहुत से निगम से ट्रेड लाइसेंस का रेनुअल नहीं किया गया है उसकी स्थल जाँच कर करवाई करने का निर्देश दिया गया | बैठक में सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र किस्कू, बिजय कुमार हंसदा, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, PMU विनय कुमार, शौलत खान, SPS से टीम लीडर, टैक्स कलेक्टर आदि उपस्थित थे