/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz IAS मनीष रंजन से आज फिर ED करेगी पूछताछ,राज्य में हुई टेंडर कमीशन घोटाले को लेकर ईडी कर रही जांच Jharkhand
IAS मनीष रंजन से आज फिर ED करेगी पूछताछ,राज्य में हुई टेंडर कमीशन घोटाले को लेकर ईडी कर रही जांच

झारखंड डेस्क

 झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाले में कर रही जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS मनीष रंजन से 28 मई को 8 घंटे तक पूछताछ की थी। आज इस मामले में जाँच के लिए उन्हें पूछ ताछ के लिए आज भी बुलाया है।

 राज्य में टेंडर कमीशन घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS मनीष रंजन से 28 मई को 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

घोटाले की जांच के दौरान इसी महीने छह मई को मंत्री आलमगीर आलम के PS रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के फ्लैट से ED को कई दस्तावेज हाथ लगे थे। इसमें कमीशन की राशि किन-किन लोगों को जाती थी, इसका पूरा विवरण मौजूद है।

ED ने इस संबंध में भी सवाल-जवाब किए लेकिन मनीष रंजन ने इन सभी सवालों पर अनभिज्ञता जताई। ED ने मनीष को मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष भी बैठाकर भी कई सवाल किए लेकिन ED के सवालों पर दोनों ने चुप्पी साध ली।

दो बस्ती के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प, दो लोग घायल,पुलिस ने हस्तक्षेप कर किया मामले को शांत,इन दो गांवो में है पुरानी अदावत

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के गांधी बस्ती में रविवार की शाम सोनारी थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने हमला कर दिया. इस दौरान युवकों ने काफी उपद्रव भी मचाया, साथ ही दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना के समय युवकों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की.

वहीं घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय सुमन दो जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करने की कोशिश की, जिसके बाद जनता बस्ती के युवक मौके से फरार हो गए. घटना में गांधी बस्ती से मुकेश कर्मकार जबकि जनता बस्ती से राजा मछुआ, वीरेंद्र सरदार और किशन मछुआ भी घायल हो गए. 

सभी घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल से देशी पिस्टल भी बरामद किया है, जो जनता बस्ती के युवकों द्वारा साथ लाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर क्यूआरटी को भी तैनात कर दिया गया है. मामले में बताया जा रहा है कि बीते 4-5 सालों से दोनों बस्ती के बीच विवाद चलता आ रहा है जबकि इसी साल 6 अप्रैल को गांधी बस्ती की युवती, महिलाएं और पुरुष मंगला पूजा करने के लिए जनता बस्ती गए थे.

इस दौरान वहां के युवकों ने महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी की थी. साथ ही पुरुषों के साथ मारपीट भी की थी. इससे विवाद और बढ़ गया. वहीं बीते शनिवार को जनता बस्ती का एक युवक शराब के नशे में घुमने के लिए गांधी बस्ती पहुंचा. इसके बाद स्थानीय युवकों ने उसे रोककर लप्पड़ थप्पड़ भी किया. उनका कहना था कि वह जब भी बस्ती में आता है यहां चोरी होती है. इसी बात को लेकर जनता बस्ती के युवकों ने गांधी बस्ती पर हमला कर दिया और तो और जब कभी भी गांधी बस्ती के युवक किसी काम से जनता बस्ती की तरफ जाते हैं तो उनके साथ मारपीट भी की जाती है. 

घटना के बाद जाते जाते जनता बस्ती के युवकों ने महिलाओं से रात में आकर बस्ती में बम मारने की धमकी भी दी. साथ ही बस्ती के युवकों की हत्या करने की बात भी कही, जिससे महिलाएं काफी डरी हुई है. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से गांधी बस्ती के पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस की टीम पर भी कुछ लोगों ने हमला की भी कोशिश की.

एमजीएम अस्पताल में भी किया हंगामा

वहीं पुलिस द्वारा सोनारी जनता बस्ती के घायल युवकों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. इस दौरान बस्ती के लोगों ने वहां भी जमकर हंगामा किया. साथ ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की. पुलिस युवकों को कदमा थाने ले जाना चाह रही थी. मगर बस्ती वासी युवकों को घर ले जाना चाह रहे थे. इधर हंगामे की सूचना पाकर साकची थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.

टीम वर्क से सफलतापूर्वक संपन्न होगी मतगणना : उपायुक्त


ईवीएम व पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती करने का दिया प्रशिक्षण

धनबाद : आगामी 4 जून को कृषि बाजार समिति में लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा पोस्टल बैलट से हुए मतदान की गिनती की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तरह त्रुटि रहित मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार को न्यू टाउन हॉल में पोस्टल बैलट तथा श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में ईवीएम से मतगणना के लिए माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर तथा काउंटिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव टीम वर्क से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उसी प्रकार चुनाव के अंतिम चरण में मतगणना भी टीम वर्क से सफलतापूर्वक संपन्न होगी। 

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट की गिनती में सभी कर्मी वेलिड एवं इनवेलिड वोट की गिनती के तरीके का अच्छे से प्रशिक्षण लेंगे।

 अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी पोस्टल बैलट के एआरओ है। कोई समस्या आने पर उनसे संपर्क कर समाधान करें।

उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने में हर कर्मी का महत्वपूर्ण दायित्व है। इसलिए प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान से सुने। फलस्वरूप हर कर्मी सरलता से अपने कार्य का निर्वाहन कर सकेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के दिन, 4 जून 2024 को, सभी कर्मी सुबह 5:00 बजे कृषि बाजार में रिपोर्टिंग करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी फोटो युक्त आइडेंटी कार्ड अवश्य पहन कर आएंगे। बिना आइडेंटी कार्ड के सुरक्षा बल द्वारा उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। यदि कोई अपने निजी वाहन से आते हैं तो वे अपने निजी वाहन को कलेक्ट्रेट में पार्क करेंगे। कलेक्ट्रेट से रिंग बस द्वारा उन्हें कृषि बाजार समिति पहुंचाया जाएगा।

वहीं सुबह 7:30 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी। 8:00 बजे ईवीएम की गिनती शुरू होगी। मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों को उसी दिन सुबह टेबल अलॉट किया जाएगा। 

प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसडीओ श्री उदय रजक, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी व अन्य लोग मौजूद थे।

गोड्डा के इस मंदिर में पूरी होती है संतान प्राप्ति की मनोकामना! यहां के प्रसाद की है बड़ी महिमा

गोड्डा: मंदिर के पंडित ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है. यहां लोग आकर पूजा करते हैं. जिनकी जो भी मनोकामना पूर्ण होती है. मनोकामनापूर्ण होने पर मंगलवार और शनिवार को बली के रूप में बकरा, मुर्गा, या कबूतर दिया जाता हैं.

गोड्डा के कझिया नदी के तट पर बसा छुरिया बाबा मंदिर संतान सुख प्राप्ति को लेकर देश के कई राज्यों में मशहूर है. मान्यता है कि जिन्हें भी संतान सुख प्राप्ति नहीं होती है. वह इस मंदिर में आकर माथा टेकते हैं. उन्हें साल भर में संतान सुख प्राप्ति हो जाती है. जिसके बाद उन्हें इस मंदिर में बलि देना पड़ता है.उसे बली का प्रसाद वही बनाकर खाना होता है. सप्ताह में 2 दिन शनिवार और मंगलवार को यहां लोगों की अधिक भीड़ लगती है. 

यहां झारखंड बिहार बंगाल और उड़ीसा से भी लोग पूजा और अपनी मनोकामना को लेकर पहुंचते है..

मंदिर के पुजारी भूटन राय ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से इस मंदिर में रह रहे हैं जहां भक्त अपनी कई मनोकामनाओं को लेकर इस मंदिर में लेकिन संतान सुख प्राप्ति को लेकर काफी शक्ति शाली है. जहां झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा से लोग यहां पुत्र प्राप्ति की मनोकामना लेकर आते हैं.

काम, फल-फूल, पत्ते और छाल सब का होता है उपयोग,

 लड्डू-चूरमा या सब्जी बनाकर भी खाते हैं लोग.

बलि के प्रसाद मंदिर के आस पास बनाकर खाने की परंपरा

मंदिर के पंडित ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है. यहां लोग आकर पूजा करते हैं. जिनकी जो भी मनोकामना पूर्ण होती है. इस मंदिर की परंपरा है कि जो भी यहां पर मनोकामनापूर्ण होने पर मंगलवार और शनिवार को बली के रूप में बकरा, मुर्गा, या कबूतर दिया जाता हैं उन्हें मंदिर के आसपास ही बनाकर खाना होता है.पूजा करने आए गोड्डा के चिलोना गांव के संजीत कुमार सहने बताया कि उनकी शादी 10 वर्ष पहले हुई थी और उन्हें तीन बेटी था लेकिन और शुरू से ही वह पुत्र प्राप्ति को लेकर कई डॉक्टर से दवा चल चुके थे जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर में मनोकामना मांगी और उनकी मनोकामना पूरी हुई जिसे चौथे संतान के रूप में पुत्र की प्राप्ति हुई.

मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार लोग दबे, दो लोगों इन हो गयी मौत,दो लोगों को वचाव दल ने बचा लिया


राजधानी रांची के बेड़ो मिट्टी खुदाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के बोदा गांव में शनिवार को हुई। जहां मिट्टी की कटाई के दौरान जमीन धंस गई, जिसमें कई लोग दब गए।

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ही तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। इसमें दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पहले खुद से बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी मिलने के बाद बेड़ो बीडीओ, सीओ और बेड़ो थाना प्रभारी भी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और मिट्टी के अंदर दबे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन इस हादसे में दो की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस से मुरी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान 18 लाख से अधिक कीमत की 36 किली गांजा जब्त किया,4 लोग गिरफ्तार


झारखंड डेस्क

रांची के मुरी आरपीएफ पुलिस ने गुरुवार को मुरी स्टेशन पर हटिया गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी से 36।65 किलो गांजा जब्त किया है। बाइस पैकेट में बंद इस गांजा की कीमत 18 लाख 32 हजार पांच सौ रुपए आंकी गई है। इस मामले में दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ को गांजा तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद मुरी पोस्ट के कमांडेंट संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। एक को रांची से आ रही ट्रेन में भेजा गया, दूसरे को मुरी स्टेशन पर तैनात कर दिया गया।

पोस्ट के कमांडेंट ने बताया कि दोनों ही टीमों ने मुरी में ट्रेन के भीतर संयुक्त चेकिंग चलाया। इस दौरान कुछ लोग संदिग्ध पाए गए। पूछताछ इसमें दो महिला एवं दो पुरुष शामिल हैं। दोनों ने पुलिस को देखते ही बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चारों को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार हुए लोगों में गोपालगंज के सिपहिया निवासी लालवती देवी, चंपारण के भीठा थाना क्षेत्र की रिंकी देवी, भीठा के ही भुवर यादव एवं गोपालगंज थाना क्षेत्र के सत कुमार शामिल हैं। इन सभी लोगों के पास गांजा के आठ-आठ केजी के 22 पैकेट पाए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि ये लोग उड़ीसा के बालंगीर से गांजा बिहार ले जा रहे थे। इसमें एक बड़े गिरोह के सक्रिय होने की आशंका है। आरपीएफ प्रभारी ने इस घटना की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं उप सुरक्षा आयुक्त को दी। उनकी मौजूदगी में मामले को मुरी जीआरपी को सौंप दिया गया।

जीआरपी ने इस संबंध में कांड संख्या 5/2024 के तहत शुक्रवार को एक मामल दर्ज किया है। छापेमारी अभियान की टीम में आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के अलावे एसआई पवन कुमार, विकास कुमार, बसंता मल्लिक, कुमार कुशल, सोनी कुमारी, सिमरन कुमारी, अभिषेक कुमार, महेश कुमार, हेमंत, प्रदीप एवं डीके जीतरवाल शामिल हैं।

गोमिया के स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन अगले आदेश तक सील


बोकारो : बोकारो जिले के गोमिया के स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन को 1 जून की देर शाम सील कर दिया गया। बेरमो एसडीओ अशोक कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि बेरमो एसडीओ द्वारा स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन को जांच के बाद अगले आदेश तक सील किया गया है। इस दौरान ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, ओटी, लेबर रूम और मेन गेट आदि बंद रहेगा।

सीओ ने बताया कि अभी अस्पताल में लगभग 6 मरीज इलाजरत हैं। सभी से उनकी राय ली गई है। स्वस्थ्य होने तक वे अस्पताल में ही रहना चाहते हैं। वे एक दो दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं। अस्पताल का साइड का दरवाजा मरीज और परिजनों के आने जाने के लिए फिलहाल खुला रहेगा।

वे चाहें तो गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा सकते हैं। 

मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी आदि उपस्थित थे।

आज से 5 जून तक के लिए अलर्ट जारी,जानिए मौसम का हाल


रांची : आज यानी 2 जून से 5 जून तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आंधी और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 1 जून, 2024 को दी।

तापमान में बदलाव नहीं

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्‍मीद नहीं है।

2 जून को यहां बारिश

केंद्र के अनुसार 2 जून को राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी, मध्‍य और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा जिले में देखने को मिलेगा।

3 जून को यहां बारिश

राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी और द‍क्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्‍के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा जिलों में देखने को मिलेगा।

4 से 7 जून तक यहां बारिश

केंद्र के अनुसार 4 से 7 जून तक राज्‍य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में देखने को मिलेगा।

इन जिलों में चलेगी लू

केंद्र के अनुसार 2 और 3 जून को गढ़वा और पलामू जिले में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है।

2 जून को यहां आंधी

राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी, मध्‍य और दक्षिणी भागों में 2 जून तक कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवा चलने और वज्रपात की आशंका है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा जिलों में देखने को मिलेगा।

3 जून को यहां आंधी

राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी भागों में 3 जून तक कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवा चलने और वज्रपात की आशंका है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा जिलों में देखने को मिलेगा।

4-5 जून को यहां वज्रपात

राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी भागों में 4 और 5 जून को कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में देखने को मिलेगा।

रांची में ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए आया AC वाला हेलमेट, ट्रैफिक जवानों को रखेगा कूल, चल रहा है ट्रायल*

रांची : देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। वहीं इस भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक को संभालने के लिए सड़क पर तैनात जवानों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए झारखंड में नई शुरुआत की गई है। अब झारखंड के ट्रैफिक पुलिस भी AC वाला हेलमेट का प्रयोग करेंगे, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एसी हेलमेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद, झारखंड पुलिस ने सिर्फ एक हेलमेट के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। ट्रैफिक पुलिस के लिए एसी हेलमेट का इस्तेमाल सबसे पहले उत्तर प्रदेश और गुजरात में शुरू किया गया। इसके बाद अब इन हेलमेट का प्रयोग झारखंड में भी किया जा सकता है। झारखंड की राजधानी रांची में इस तरह के एक हेलमेट को प्रयोग में लाकर देखा जा रहा है। अगर इस हेलमेट से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को फायदा होगा, तो इन हेलमेट्स को सभी जवानों के लिए खरीदा जाएगा। इस AC वाले हेलमेट की कीमत 12,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच है। इस हेलमेट में कई ऐसी चीजें है जो इसे खास बनाती हैं। इसका वजन करीब 200 ग्राम है। जिसे पहनने के बाद तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है, इसे आईआईएम के छात्रों ने बनाया था।हेलमेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसके कारण ठंडी हवा बहती है। इसमें एक प्लास्टिक शील्ड भी होती है जो आंखों को धूप से बचाती है। हेलमेट को शक्ति देने वाली बैटरी का पैक कमर पर पहना जाता है। जब बैटरी की पावर कम होने लगती है तो एक लाल बत्ती संकेत देती है कि हेलमेट को चार्ज करने की जरूरत है।
विभिन्न एजेंसियों और मीडिया हाउस की एग्जिट पोल के अनुसार देश में बन रही पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार,

झारखंड में भी 14 में से12 सीट मिल सकती है एनडीए को


झारखंड डेस्क

झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब 4 जून को मतगणना होगी उसके बाद जनता का फैसला सामने आ जायेगा।लेकिन इस बीच बिभिन्न एजेंसी और मीडिया हाउस ने लोगों से बातचीत कर,उनका ओपिनियन लेकर जनता के रुझान को जानने का कोशिश किया।उसके अनुसार जो एक अनुमान सामने आ रहा है उससे साफ पता चलता है की मोदी का जादू अभी भी बरकरार है।लोग केंद्र के लिए अभी भी कोई रिस्क लेने के लिए तैयार नही है और केंद्र में मोदी को बैठाने के लिए जनता पुनः तैयार है।

यूं तो देश भर में विभिन्न मीडिया हाउस और अन्य एजेंसियों के सर्वे ने जनता का रुझान मोदी के लिए बताया है।मोदी का करिश्माई जादू दिख रहा है।आश्चर्य तो यह है कि दक्षिण भारत में भी जहां भाजपा का वोट प्रतिशत कम था अब बढ़ता हुआ दिख रहा है।और दक्षिण में भी भाजपा को सीट मिल रही है।

एक मीडिया हाउस ने झारखंड में पिछले कुछ दिनों में 1,79,190 लोगों ने बात की। इसमें 92,205 पुरुषों और 86,985 महिलाओं हैं।इन लोगों ने

हर वर्ग के मतदाता से बात किया और उसके मूड को टटोला।यह सर्वे कूल 543 लोकसभा सीटों पर किया गया। उसके जो नतीजे सामने आये उसके अनुसार इस बार भी एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है।बल्कि पहले के तुलना में भी भाजपा के सीट को बढ़त मिलती आ रही है। कई मीडिया हाउस ने एग्जिट पोल के लिए सर्वे किया सभी का रिजल्ट अमूमन थोड़ा बहुत अंतर के साथ सामने आ रहे हैं जिसमे एनडीए को पूर्ण बहुमत दिख रहा है।इस लिए 4 जून के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।

झारखंड की क्या है स्थिति


अगर INDIA TV CNX के एक्जिट पोल की बात करें तो झारखंड में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। इस बार जेएमएम को निराशा हाथ लग सकती है। जेएमएम को 1-3 सीट, यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता नजर आ रहा है यानी उसे शून्य सीट मिलती नजर आ रही है। वहीं, AJSU के खाते में एक सीट आ सकती है। जबकि अन्य को भी इस बार खाली हाथ रहना पड़ सकता है।

पार्टी संभावित सीटें


BJP 10-12

JMM 1-3 

कांग्रेस 0-0

AJSU 1-1

अन्य  0-0

क्या थे 2019 के रिजल्ट?


अगर पिछले यानी 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें भी भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यहां बीजेपी ने 14 में से 11 सीटें हासिल की थी। जबकि कांग्रेस और जेएमएम के खाते में सिर्फ 1-1 सीट गई थी।

 वहीं, इस चुनाव में AJSU को भी 1 सीट हासिल हुई थी।

कुल कितने वोटर हैं?


झारखंड में कुल मतदाता 53,16,868 हैं, जिनमें 26,97,207 पुरुष और 26,19,631 महिला वोटर हैं। अगर फर्स्ट टाइम वोटर की बात करें तो ये 2,00575 हैं जबकि 20 से 29 साल के वोटर की संख्या13,52,204 है। वहीं, बुजुर्ग वोटरों की बात करें तो 80 साल से ऊपर के वोटर 67,832 है।