/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz दुमका लोकसभा में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में,जानिए कहां, कितना हुआ मतदान Jharkhand
दुमका लोकसभा में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में,जानिए कहां, कितना हुआ मतदान
Image 2Image 3Image 4Image 5

दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में हुआ. यहां 49.31 फीसदी लोगों ने 1 बजे तक वोट डाल लिए थे. किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें : शिकारीपाड़ा-49.31% नाला-49.21% जामताड़ा-43.09% दुमका-44.7% जामा-47.94% सारठ-48.24%
राजमहल के उधवा में ईवीएम खराब, करीब 2 घंटे मतदान रहा बाधित
Image 2Image 3Image 4Image 5



राजमहल लोकसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड में एक मतदान केंद्र पर 2 घंटे तक वोटिंग बाधित रही. प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत में उ प्रा वि जालिम टोला (पश्चिम भाग) के बूथ नंबर 378 का ईवीएम 11 बजे अचानक खराब हो गया. इसकी वजह से वोटिंग प्रक्रिया बाधित हो गई. तब तक बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े थे. ईवीएम खराब होने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं होने की वजह से करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. बूथ में कुल 561 मतदाता हैं. 11 बजे तक इनमें से 43 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. 12:35 बजे खराब मशीन को बदल गया और 12:50 बजे दोबारा मतदान शुरू हो पाया.
राजमहल के उधवा में ईवीएम खराब, करीब 2 घंटे मतदान रहा बाधित
Image 2Image 3Image 4Image 5



राजमहल लोकसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड में एक मतदान केंद्र पर 2 घंटे तक वोटिंग बाधित रही. प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत में उ प्रा वि जालिम टोला (पश्चिम भाग) के बूथ नंबर 378 का ईवीएम 11 बजे अचानक खराब हो गया. इसकी वजह से वोटिंग प्रक्रिया बाधित हो गई. तब तक बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े थे. ईवीएम खराब होने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं होने की वजह से करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. बूथ में कुल 561 मतदाता हैं. 11 बजे तक इनमें से 43 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. 12:35 बजे खराब मशीन को बदल गया और 12:50 बजे दोबारा मतदान शुरू हो पाया.
जानिए झारखंड के राजमहल,दुमका और गोड्डा में 1बजे तक का मतदान प्रतिशत
Image 2Image 3Image 4Image 5



1 बजे तक झारखंड में 46.80 फीसदी मतदान, राजमहल में 47.76%, दुमका में 46.90% और गोड्डा में 45.91% झारखंड में 1 बजे तक 46.80 फीसदी वोटिंग हुई है. राजमहल में सबसे ज्यादा 47.76 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. गोड्डा में 45.91 फीसदी और दुमका में 46.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
दुमका लोकसभा में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में,जानिए कहां, कितना हुआ मतदान
Image 2Image 3Image 4Image 5


दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में हुआ. यहां 49.31 फीसदी लोगों ने 1 बजे तक वोट डाल लिए थे. किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें : शिकारीपाड़ा-49.31% नाला-49.21% जामताड़ा-43.09% दुमका-44.7% जामा-47.94% सारठ-48.24%
दुमका के आसनबनी मिडिल स्कूल बूथ संख्या 190 पर ईवीएम मशीन खराब, मतदान प्रभावित
Image 2Image 3Image 4Image 5


दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 190 पर ईवीएम मशीनमें खराबी के कारण 10:48 बजे से मतदान प्रभावित हो रहा है. मतदाता कतार में खड़ा है. बीडीओ शिवाजी भगत को पूछे जाने पर बताया कि ईवीएम मशीन का बैटरी स्लो हो गया है. बैटरी को बदला जा रहा है.
राजमहल में सबसे ज्यादा 52.72 फीसदी वोट महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में
Image 2Image 3Image 4Image 5


राजमहल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 52.72 फीसदी मतदान हुआ है. किस विधानसभा सीट पर कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें. राजमहल -44.75% बोरियो - 47.86% बरहेट - 47.1% लिट्टीपाड़ा -48.81% पाकुड़ -47.12% महेशपुर -52.72%
दिन 3 बजे तक संताल के 3 सीटों पर हो रहे मतदान का प्रतिशत रहा 60.14, शाम 5 बजे तक होगा मतदान
Image 2Image 3Image 4Image 5




झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह है. झारखंड में तीन बजे तक 60.14 फीसदी वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की इन 3 सीटों पर डॉ निशिकांत दुबे, सीता सोरेन, विजय हांसदा एवं ताला मरांडी समेत 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में 53,23,886 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन 3 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 27,00,538 पुरुष और 26,23,315 महिला मतदाता के अलावा 33 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं.
चतरा मे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई को किया गिरफ्तार
Image 2Image 3Image 4Image 5


चतरा। झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर आई है, एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई दशरथ और उसके दलाल ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है। जेल के समीप से दलाल को और लमटा-चतरा मुख्य मार्ग से जेई को गिरफ्तार किया है। जेई दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस मांग रहा था। लाभुक लमटा गांव निवासी नीलेश साव ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की। बता दें कि, जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि समय-समय पर कारवाई की जा रही है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पदाधिकारी और कर्मी दलाल के माध्यम से रिश्वत ले रहे हैं।
चतरा मे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई को किया गिरफ्तार
Image 2Image 3Image 4Image 5



चतरा। झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर आई है, एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई दशरथ और उसके दलाल ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है। जेल के समीप से दलाल को और लमटा-चतरा मुख्य मार्ग से जेई को गिरफ्तार किया है। जेई दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस मांग रहा था। लाभुक लमटा गांव निवासी नीलेश साव ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की। बता दें कि, जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि समय-समय पर कारवाई की जा रही है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पदाधिकारी और कर्मी दलाल के माध्यम से रिश्वत ले रहे हैं।