/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz साहित्य संस्थान के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी गोष्ठी में बही काव्य रसधारा Chandauli
साहित्य संस्थान के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी गोष्ठी में बही काव्य रसधारा

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर।चन्दौली की साहित्यिक संस्था दुर्गावती हिन्दी साहित्य संस्थान के तत्वावधान में प्रति माह चलने वाली काव्यगोष्ठी का आयोजन पराहूपुर स्थित कार्यालय के परिसर में किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ कवियों के साथ ही नवांकुर कवियों एवं कवयित्रियों ने कविता पाठ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री रीना तिवारी ने हिंदी वंदना से की और बाद में अपनी रचनाओं और ग़ज़लों की प्रस्तुति कर वातावरण को जीवंत कर दिया। प्रो . लवकुश मिश्र ने अपनी कविता बन्द कर लो खुली खिड़कियां, पछुआ हवाओँ से सलामती के लिए से तैतालिस डिग्री पार जाते हुए तापमान के प्रति सचेत किया। चन्दौली के युवा कवि सुरेश अकेला ने अपनी रचना नागफनियो को अब यहां नही फलने देंगे सुनाकर लोगो की खूब तालियां बटोरी।

कवि आकाश मिश्र ने अपनी ग़ज़ल ये कैसी रात आई है, ये कैसी बेकरारी है।सुनाकर आम जन कीपीड़ा को सांझा किया। नगर के नौजवान हास्य कवि रोहित पांडेय ने लोगो को गुदगुदाते हुए जब अपनी रचना जब मेरी बीबी चलती है ज़ुल्फ़ झटक कर सुनाई तो लोग हँसने पर मजबूर हो गए। यही काव्य गोष्ठी में मशहूर शायर जनाब रौशन मुग़लसरायवी ने अपना कलाम वो कदम मेरी ज़ानिब बढ़ाते रहे, हौसला मिल गया हौसला देखकर सुनाया तो लोगो को अपने को मुशायरे में होने का एहसास होने लगा।

सुनाकर श्रोताओं के ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।मासिक काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय लोकगीत विरहा के कवि हरिद्वार यादव विह्वल थे। रेलवे के पूर्व वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चन्द्र ने अध्यक्षता की । गोष्ठी का काव्यमय संचालन संस्थान के संस्थापक अरुण कुमार आर्य ने किया था सुरेश अकेला जी ने लोगो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनावी कैलकुलेशन, बताया गणित

अशोक कुमार जायसवाल,यूपी के चंदौली में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। तय समय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदौली स्थित पालीटेक्निक ग्राउंड पहुंचे। वहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा को बताया गणित
अपने स्पीच के दौरान उन्होंने बताया कि जो लोग चार सौ पार का नारा दे रहें थें, जब से पूर्वांचल में चुनाव आया है- वह चार सौ पार का नारा भूल गए है। उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए बताया कि भाजपा को गणित समझ मे आ गया है।


पेपर लीक का उठाया मुद्दा
चंदौली में अखिलेश यादव

इस मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि जिस तरह से 60 लाख बच्चों को पेपर लीक करके घर बैठा दिया गया, इससे केबल छात्र ही नही बल्कि उनके परिजन भी नाराज है। उन्होंने बताया कि अगर इसका हिसाब-किताब लगाया जाए तो 60 लाख ऐसे परिवार है जिनको नौकरी की वजह से घर बैठना पड़ गया।

उन्होंने बताया कि हर घर से अगर तीन भी नाराज है तो साठ गुने तीन, एक करोड़ अस्सी लाख होता है। कहें अगर 80 लोकसभा से इस आंकड़े को भाग दे दें तो हर लोकसभा क्षेत्र से 2 लाख 25 हज़ार वोट कम हो जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा इसकी भरपाई कैसे करेगी ?।

सुरक्षा बल का किया गया स्वागत

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर।चंदौली संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कराने के लिये सुरक्षा

बलों का आगमन शुरू हो गया।सुरक्षा जवान लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करेंगे।उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था विभिन्न स्कूलों में किया गया है।

रविवार को आईटीबीपी की एक कम्पनी मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र में पहुंची।उन्हें क्षेत्र के डांडी स्थित एक निजी विद्यालय में ठहराया गया है।

सीओ अनिरुद्ध सिंह प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने क्षेत्र के डांडी स्थित एक निजी विद्यालय में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद खंडूरी व फोर्स का स्वागत किया।

सीओ ने कहा कि जनपद में शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने में सुरक्षा तंत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

जैपुरिया स्कूल का 6 दिवसीय समर कैंप सम्पन्न

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय। स्थानीय करवत स्थित सेठ.एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स में आयोजित छ: दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार धूमधाम से हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व आईटीबीपी के सहायक कॉमंडेन्ट अरविंद खंडूरी का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। 20 मई से 26 मई तक चले "ट्रॉपिकल पैराडाइज समर कैंप" में अपनी सीखी हुई कला का सभी बच्चों ने बारी बारी से प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की कड़ी में सर्वप्रथम टॉरिंस टीम द्वारा म्यूजिकल बैंड यथा ड्रम, गिटार व कीबोर्ड ने अद्भुत प्रदर्शन से संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया। तत्पश्चात ये तो सच है कि भगवान है गीत की सामूहिक प्रस्तुति, योगा, ताइक्वांडो, एरोबिक्स, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी गई। फैशन शो में रैंप पर बच्चों ने आर्कषक वेश भूषा एवं साज सज्जा द्वारा संस्कारों एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चेयरमैन दीपक बजाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा ध्येय समस्त पूर्वांचल के बच्चों का उत्तरोत्तर विकास कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। भविष्य में भी जयपुरिया विद्यालय परिवार नवीन गतिविधियों का परिचय कराता रहेगा और समाज को लाभांवित करता रहेगा।

उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर सभी से अपने मताधिकार के प्रयोग का अनुरोध भी किया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने विद्यालय के अनूठे प्रयासों और विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते की। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 100 बच्चों को स्वर्ण पदक तथा समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चूंकि शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश के रूप में एक ब्रेक दिया जा रहा था तो दिवस को यादगार बनाने के लिए उनके लिए भी फिल्म एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का सफल संचालन काजल उतरानी और अरमीना परवीन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आशीष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज निर्देशिका मंजू बुधिया, एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

25000 का अंतर्जनपदीय इनामिया गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल,अलीनगर । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहे से 25000 रुपये के इनामिया गौ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गैंगस्टर,धोखाधड़ी सहित गौ तस्करी के 6 मुकदमें दर्ज हैं।

एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय व मुगलसराय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहे के पास घेराबंदी कर 25 हजार रुपये के इनामिया गौ तस्करी के अभियोग में वांछित अंतर्जनपदीय अभियुक्त शेरू 27 वर्ष पुत्र मुस्तफा निवासी अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस बाबत क्षेत्राधिकारी पंडित दीनदयाल नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आधे दर्जन मुकदमें गौ तस्करी,धोखाधड़ी सहित गैंगस्टर एक्ट के दर्ज हैं।

उसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25000 रुपये का इनाम भी घोषित था। उसकी गिरफ्तारी में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ उ.नि. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा,उ.नि. मो. अरशद चौकी प्रभारी दुल्हीपुर, हे.का. सन्तोष यादव व का. अमित सिंह शामिल रहे।

परसोधा ने हमीदपुर को 52 रन से हराया

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर

नियामताबाद विकास खंड के बगया गांव में युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से चल रहे बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में परसोधा और हमीदपुर के बीच हुआ।जिसमें परसोधा ने हमीदपुर को 52 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यू प्रीपवेल के निदेशक सुरेश कुमार ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौतम को दिया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परसोधा की टीम ने निर्धारित ओवर में 81 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमीदपुर की टीम परसोधा के घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 28 रन पर ही ऑल आउट हो गई और 52 रन से मैच हार गई।ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए गौतम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इसके पहले आयोजक ने अतिथि का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।क्रिकेट मैच में हार और जीत लगा रहता है। इस मौके पर नीरज कुमार, सुधीर यादव,बलिराम यादव, आकाश,शिवांशु अन्य मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक की मौत

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत कूड़ा बाजार चौकी क्षेत्र के शाहकुटी मोहल्ले में एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही ट्रक में रात सोने के बाद मौत हो गई घटना की सूचना सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों को लगते ही लोगों ने इसकी जानकारी कस्बा पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हरजीत सिंह लगभग 58 वर्षीय लुधियाना पंजाब निवासी बताया जाता है,उक्त ट्रक चालक रात में दूसरे शहर से ट्रक पर पीडीडीयू नगर में एजेंसी का कुछ सामान लाद कर लाया था जिसको गोदाम में उतरवाने के बाद ट्रक में ही सो गया जिसकी सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

चर्चाओं के अनुसार उक्त ट्रक चालक की तबीयत खराब होने से अचानक उसकी मौत हो गई है।समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।

जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय ।प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे लाट न•1 अंतर्गत नेहरु पार्क स्थित पं. नेहरु की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार अपराह्न 2 बजे माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि पं जवाहर लाल नेहरू एक कुशल राजनितिज्ञ, प्रखर वक्ता व स्वतंत्रता सेनानी तथा नए भारत के शिल्पी थे। कहा कि देश की आजादी के बाद देश को सवारने के लिए पंचवर्षीय योजना चलाकर उन्होंने देश में कल कारखाने, बांध-नहर का निर्माण किया।

आज का मजबूत भारत पं. नेहरु द्वारा डाली गयी बुनियाद पर खड़ा है। कहा कि देश के सीमा की मजबूती व देश के सुरक्षा के लिए मजबूत सेना का भी बुनियाद नेहरू जी ने ही डाला था। बच्चों से उन्हे खासा प्यार था, इस कारण बच्चे उन्हे चाचा नेहरु कह कर पुकारा करते थे। आज उनको आदर्श व प्रेरणास्रोत बनाकर ही उनके सपनों का भारत बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष के साथ, बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, विजय गुप्ता, सतपाल सिंह, राकेश सिंह, रीना देवी, ट्रिजा एलियट, मो• नईम, अनवर सादात, रामसेवक पटेल, प्रमोद मौर्या, साबिर राईन, संजय पांडेय, ऋषी दयाल, संतोष कुमार, कन्हैया गुप्ता मौजूद रहे।

चंदौली में जिला निर्वाचन अधिकारी पर भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का आरोप

अशोक कुमार जायसवाल , मुगलसराय लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है। सातवें चरण के लिए एक जून को मतदान पड़ेंगे। इस बीच चंदौली जनपद में राजनीतिक उठा - पठक पूरे सबाब पर नजर आया है। बता दें की इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने चुनाव प्रेक्षक से मिलकर पत्रक सौंपते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे पर भाजपा प्रत्याशी को लाभ दिए जाने और चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन किए जाने आरोप लगाते हुए उन्हें निर्वाचन कार्यों से मुक्त रखने की मांग की है। हालांकि उनकी मांगों पर चुनाव प्रेक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की बात कही है।

आपको को बता दें कि लोकसभा चंदौली (76 ) में चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराना जिला प्रशासन व पुलिस की ड्यूटी है और उन्हें निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव को सम्पन्न कराना है, ताकि किसी प्रत्याशी के साथ किसी भी तरह का पक्षपात ना हो। मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव ने चुनाव प्रेक्षक को बताया की बावजूद इसके चुनाव आयोग के गाइडलाइन के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे ज द्वारा भाजपा प्रत्याशी डा. महेंद्रनाय पांडेय को चुनाव में अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए तथ्यों का हवाला देते हुए कहा की मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण स्थान बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज परिसर बगही कुम्भापुर चंदौली में मेडिकल कालेज के नाम में जानबूझकर "राजकीय" शब्द को जोड़ा गया है, ताकि चंदौली की जनता को भ्रमिक कर उनके वोट को भाजपा प्रत्याशी के पाले में किया जा सके।

सर्वविदित है कि मेडिकल कालेज के नाम को लेकर पूर्व में भी कई बार राजनीति हो चुकी है और उस वक्त भी निखिल टीकाराम फुंडे ही चंदौली के डीएम थे, उस वक्त लिपिकीय त्रुटि का हवाला देकर बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के नाम को हटाया गया। लोकसभा चुनाव के मतदान तिथि के चंद दिन पहले एक बार फिर से मेडिकल कालेज के नाम के साथ छेड़छाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी के षड्यंत्र का हिस्सा और धोखाधड़ी जैसा आपराधिक कृत्य भी है, जो चंदौली के लोगों को धोखे में रखने के लिए किया गया है।

कहा की नवीन मंडी समिति को जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल/पोलिंग पार्टी स्थल के रूप में उपयोग में लाया जाना है। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर आम लोगों, आढतियों, होलसेल सब्जी विक्रेताओं व किसानों के लिए एक पखवारा पहले ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों लोगों की रोजी-रोजगार संकट में आ गया है। पहले अ नवीन मंडी को प्रशिक्षण स्थल, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल रूप में इस्तेमाल किया गया है।

लेकिन कभी भी मंडी को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में आम लोगों और मुझे इस बात की प्रबल आशंका है कि नवीन मंडी में बने स्ट्रांम रूप में रखी गई ईवीएम को भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है या उसे बदला जा सकता है। इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवीन मंडी को आम लोगों के लिए पूरी तरह से सीज कर दिया गया है, ताकि प्रशासन के निखरानी में मनमानी हो सके।

उक्त तथ्यों का हवाला देते हुए पत्रक सौंप सपा नेता ने चुनाव प्रेक्षक से आग्रह किया कि परिस्थिति उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए नवीन मंडी को आम लोगों के लिए खोला जाए, जिसकी उनकी आजीविका पटरी पर लौट आए। साथ ही भ्रमिक करने वाले मेडिकल कालेज के नाम को दुरूस्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली को लोकसभा चंदौली के निर्वाचन कार्यों से मुक्त किया जाए, ताकि चुनाव में पक्षपात किए जाने की आशंकाएं समाप्त हो सके।

*CM योगी ने सपा को बताया रामद्रोही, कहा-लड़ाई रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंदौली पहुंचे। जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां महेन्द्रनाथ पांडेय के लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय की जमकर तारीफ की और जनपद में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए महेन्द्रनाथ पांडेय की लिए वोट मांगा। सीएम योगी ने कहा कि आज चंदौली में मेडिकल कॉलेज बन गया है, जिसकी लोग सिर्फ कल्पना करते थे। फोर लेन-सिक्स लेन सड़के बन रही है, फ्लाई ओवर बन रहा है जो चंदौली के विकास को दर्शाती है।

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने सपा गठबंधन पर साधा निशाना। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को राम द्रोही पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि ये चुनावी लड़ाई रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए

कहा कि अखिलेश जब सत्ता में आये तो उन्होंने पहले आतंक वादियों के मुकदमो को वापस लेने का काम किया।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि विपक्ष चारो खाने चित है, इस लिए झूठ का सहारा ले रहा है। विपक्ष के संबिधान बदलने की बात पर भी सीएम योगी अखिलेश यादव पर बरसे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को ज्यादा सम्मान देने का काम भाजपा ने ही किया है। इसके अलावा और अन्य मुद्दों को लेकर भी उन्होंने सपा गठबंधन पर तंज कसा।