सरायकेला : विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ की उपायुक्त नें की बैठक
सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तैयारीयों के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज समाहरणालय सभागार में विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक कोषांगों द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी। इस दौरान उपायुक्त नें सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी तैयारियां समय पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने 08- रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से मतदाता पर्ची वितरण, मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतु रूट-चार्ट, पोलिंग पार्टी तथा पुलिस बल तथा वाहन टैगिंग आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने SVEEP के तहत जागरूकता उद्देश्य से विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, विभिन्न मतदान केंद्र पर जाने वाले पोलिंग पार्टी, सुरक्षा बल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कमरों, शौचालय, बाथरूद आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभी CAPF सेंटर्स पर भी पानी टेंकर समेत अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाए सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रो पर महिला/पुरुष एवं PWD के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आवागमन हेतू वाहनों की टैगिंग, सहायक उपकरणो तथा वॉलिंटियर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, डिस्पैच सेंटर से निकलने वाले सभी पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पहुंचने तक की जानकारी सुनिश्चित करने तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें FST/SST दल की संख्या बढ़ाने, नियमित निगरानी रखने, तथा अंतराजिए सीमाओं पर स्थित विभिन्न चेक नाका पर सभी वाहनों का सघनता से जाँच करने, चेक नाका पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा औचक निरिक्षण करने तथा आदर्श आचार-सहिंता के उलंघन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए।
अन्य कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 25 मई को मतदान होना है,ऐसी स्थिति में निर्वाचन से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पर सुनिश्चित करें। निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
मौक़े पर नगर प्रशासक आदित्यपुर श्री आलोक कुमार दुबे, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरतियार , निदेशक DRDA, निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी उपस्थित रहें।











वन विभाग के पदाधिकारियों का दावा है कि यहां 2023 की जनगणना के दौरान यहां 72 गजराज थे. लेकिन जंगल में आग लगना, पेड़ की कटाई, जल श्रोतों के सुख जाने की वजह से हाथी पलायन कर गये हैं. इस बात का संकेत मिलता है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कोने-कोने से गजराजों का झुंड यहां पहुंचता है. और पिर पलायन कर जाता है.
आंधी तुफान और बेमौसम बरसात की वजह से जंगली हाथियों का झुंड दलमा सेंचुरी में नहीं ठहरते हैं. सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में प्रत्येक बर्ष जंगल में आग लगना, शिकार होना, पेड़ काटना और विभिन्न जलस्रोत सुख जाने के कारण यहां से गजराज पलायन करते हैं. चांडिल, नीमडीह, कुकडु, ईचागढ़ में कई जगहों पर गजराज का झुंड देखने को मिलेगा. दलमा सेंचुरी छोड़कर बारहो महीने हाथियों का झुंड इन प्रखंडों में डेरा डाले रहता है. जंगल छोटा होने की वजह से हाथियों का झुंड गांवों की ओर पलायन कर जाता है. खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.
May 22 2024, 08:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k