पटना पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी त्यागी, विपक्ष द्वारा किये जा रहे बयानबाजी का दिया यह जवाब
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी त्यागी आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष द्वारा पीएम मोदी और बिहार में नौकरी दिए जाने के मुद्दे को लेकर किये सवाल पर बड़ा जवाब दिया।
के.सी त्यागी ने संजय राउत के द्वारा नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग से अपील की है कि निष्पक्ष चुनाव हो। चुनाव आयोग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो शब्दों की मर्यादा और लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे है।
तेजस्वी के द्वारा यह कहने की चिराग पासवान के घर में नरेंद्र मोदी ने आग लगाया। फिर भी उसके हनुमान बने हुए हैं के जवाब में के सी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी खुद अपने घर में झांक कर देखें तो उनको पता चलेगा। वहीं तेजस्वी के बयान कि इस बार एनडीए और जदयू पूरी तरह से साफ हो जाएगा पर कहा पिछली बार एक सीट आई थी हो सकता है महागठबंधन को इस बार उसे सीट से भी हाथ धोना पड़े।
प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो का कितना असर होगा पर के सी त्यागी ने कहा मोदी मैजिक देश भर में काम कर रहा है। इसका खासा असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा। वहीं तेजस्वी के द्वारा ये कहने की प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष होते हुए उनको इसी तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए।
जहां तक वे बेरोजगारी की बात करते हुए तो सबसे ज्यादा जो नौकरियां समाप्त हुई है और जो बिहारी का पलायन हुआ है वह राजद के शासनकाल में हुआ।
पटना से मनीष प्रसाद
May 10 2024, 12:23