BIA हॉल में आयोजित अधिवक्ता संवाद में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की
पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने बिहार भाजपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक विंध्याचल राय की अध्यक्षता में BIA हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।
![]()
श्री प्रसाद ने बताया की अधिवक्ता मित्रों से मुलाकात कर और उनके साथ संवाद कर हमेशा अच्छा लगता है। आज अपने चुनाव क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा अंतर्गत BIA हॉल में आयोजित अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर अधिवक्ता मित्रों से संवाद किया। इस दौरान श्री प्रसाद ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजना, राम मन्दिर का भव्य निर्माण, भ्रष्टाचार के ऊपर सख्त कार्रवाई, अधिवक्ताओं का संगठन के विस्तार में योगदान, भारत के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सुरक्षित, सबल और सामरिक रूप से सक्षम भारत बनाने में किए गए कार्यों पर चर्चा किया।
श्री प्रसाद ने विशेष रूप से सभी अधिवक्ता मित्रों से अधिक से अधिक मतदान कराने के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री प्रसाद ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ता मित्रों से मुलाकात और उनके साथ संवाद पर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पहल पर सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण का शुभारंभ किए जाने के लिए उनका अभिनंदन किया। ज्ञात हो कि विगत 11 मार्च को पटना सिविल कोर्ट में 21 करोड़ रुपए की लागत से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैंबर निर्माण का शिलान्यास रविशंकर प्रसाद ने किया था।
पटना से मनीष प्रसाद









पटना : शिक्षा विभाग ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग में आदेश जारी किया है कि जो छात्र जिस स्कूल से दसवीं पास करेंगे उसी स्कूल से उन्हें 11 वी भी पास करनी पड़ेगी। शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षाप्रद अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि जो भी छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा जिस स्कूल से पास करेंगे वहीं से उन्हें 11th की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी आदेश जारी किया है कि अगर किसी विशेष परिस्थिति की संभावना है और कोई छात्र वहां से दूसरे जगह जो काम दूरी पर है स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है तो वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी से आदेश निर्गत करने के बाद ही उसका एडमिशन हो पाएगा। पटना से मनीष प्रसाद

पटना : राजधानी में लगातार आग की घटनाएं हो रही है और आग के कारण लोगों को काफी परेशानियों का जहां सामना करना पड़ रहा है। वही संपत्तियों का भी काफी नुकसान हो रहा है। लोगों को रहने खाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।




May 09 2024, 10:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k