चिराग पासवान का राजद सुप्रीमो लालू पर बड़ा हमला, कहा-विधिवत तरीके से लोगों का जमीन हड़पने के लिए कानून बनना चाहते हैं
पटना : लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव के बयान की मोदी की सरकार आएगी तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर दिया जाएगा पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है।
![]()
चिराग ने कहा कि एक ही बात को कितनी बार बोलेंगे। काठ के हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। कितनी बार इसी बात का डर दिखाया जाएगा। आज 10 साल से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। इन 10 सालों में बताइए कौन से संविधान को खतरा आ गया। कौन से आरक्षण का खतरा आ गया। कौन से लोकतंत्र पर खतरा आ गयाय़ यह लोग अपना जवाब क्यों नहीं देते।
कहा कि कांग्रेस की जो गोद में लोग बैठे हैं क्या वह कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाने का काम किया था।र जो लोग अपने आप को जेपी का अनुयायी कहते हैं कहा गया जेपी का नारे उन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा। इसी कांग्रेस की सरकार को सत्ता से उखाड़ देखने के लिए दिया था। आज इन्हीं के साथ गठबंधन में रहकर यह लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
चिराग ने कहा कि हकीकत है कि कांग्रेस संपत्ति ह़ड़पना चाहती है जो टैक्स लगाने की बात की जा रही है क्या है यह विरासत टैक्स । गरीब मजदूरों की संपत्ति को महिलाओं की संपत्ति को गहना जेवर जो रखा करते हैं। इसको यह ह़ड़पना चाहते हैं। यही उनकी परंपरा रही है अब यह विधिवत्त तरीके से जमीन को हथियाना चाहते हैं। अब यह सारी बातें जनता के बीच नहीं आए इसलिए यह आरक्षण संविधान और लोकतंत्र की बातें करते हैं।
तीन बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। कौन से आरक्षण को समाप्त कर दिया। ऐसे में जब लोगों लोग बातें ऐसी करते हैं असली मुद्दों से जनता को हटाना चाहते हैं और यह अपनी जात-पात की राजनीति को जनता पर थोपना चाहते है।
पटना से मनीष प्रसाद












May 05 2024, 11:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.4k