महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में शुरु हुआ नियमित योग सत्र
वरिष्ठ नागरिकों के लिए मात्र 250 रुपये मासिक शुल्क पर नियमित योग
राजीव नगर में चल रहा महावीर मन्दिर न्यास का सातवां अस्पताल
महावीर मन्दिर न्यास के सातवें अस्पताल महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब नियमित योग सत्र शुरू हो गया है। बुधवार एक मई से योग प्रशिक्षक और विशेषज्ञ ओंकार नाथ गिरि की देखरेख में अस्पताल का यह नया विभाग चालू हो गया। पटना के राजीव नगर रोड नंबर 24 H स्थित अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल स्थित हाॅल में योग सत्र की शुरुआत की गई। योग से स्नातकोत्तर ओंकार नाथ गिरि ने बताया कि यहाँ नियमित योग सत्र के अतिरिक्त बीमारियों के हिसाब से विशेष योग परामर्श दिया जाएगा। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डाॅ निखिल गोयल ने बताया कि योग सत्र सोमवार से शनिवार प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा। इसमें भाग लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को मात्र 250 रुपये मासिक शुल्क लगेगा। जबकि सामान्य के लिए मासिक योग सत्र शुल्क 500 रुपये देय होगा। कंसल्टेशन के लिए मात्र 10 रुपये का शुल्क निबंधन शुल्क लगेगा।
दस रुपये में 8 विभागों की ओपीडी सेवा
महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में इसी साल 15 मार्च से आठ विभागों की ओपीडी सेवा चल रही है। मात्र 10 रुपये के निबंधन शुल्क पर मरीजों को विशेषज्ञ डाॅक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श मिल रहा है। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डाॅ निखिल गोयल ने बताया कि इस अस्पताल में मानसिक रोग एवं मस्तिष्क, औषधि, दंत चिकित्सा और स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की ओपीडी सेवा प्रतिदिन उपलब्ध है। चार अन्य विभागों में साप्ताहिक रूप से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं। आंख रोग विशेषज्ञ प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। जबकि ईएनटी यानि कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी सेवा प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को उपलब्ध है। चर्म रोग के विशेषज्ञ प्रत्येक बुधवार को महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के ओपीडी से चिकित्सकीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं। महावीर कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग करते हैं। अस्पताल में मरीजों के ब्लड टेस्ट की सुविधा बहुत रियायती दरों पर उपलब्ध है। सामान्य मरीजों के खून की जांच सीजीएचएस दर पर हो रही है। जबकि गरीबी रेखा के नीचे के और आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के खून की जांच निःशुल्क है। उनकी जांच का खर्च महावीर मन्दिर द्वारा वहन किया जाता है ।
माॅनिटरिंग के लिए 9 सदस्यीय शासी निकाय
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सबको स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए राजीव नगर रोड नंबर 24H में महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल शुरू किया गया है। अस्पताल के सुचारू संचालन और माॅनिटरिंग के लिए पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दूबे की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय शासी निकाय का गठन किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी शासी निकाय के वरीय परामर्शी हैं। पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह, डाॅ एस एस झा, पूर्व आईएएस अधिकारी रघुनंदन प्रसाद, चाणक्य नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डाॅ एस पी सिंह, महावीर कैंसर संस्थान के एसोसिएट निदेशक डाॅ एल बी सिंह, एनएमसीएच के सहायक प्राध्यापक डाॅ देवांशु कुमार शासी निकाय के सदस्य हैं। आचार्य किशोर कुणाल महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के शासी निकाय के समन्वयक हैं।
पटना से मनीष
May 03 2024, 19:11