तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी को झूठा बताए जाने पर बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष, अपने माता-पिता के शासनकाल को पहले याद कर लें नेता प्रतिपक्ष
पटना : चुनाव के इस दौर में पक्ष और विपक्ष दोनो द्वारा एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। दोनो ओर से एक-दूसरे पर छींटाकसी की जा रही है। इस कड़ी में बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव को पीएम मोदी पर सिर्फ झूठ बोलने का बयान दिया गया था। जिसे लेकर सियासत गरम है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी तेजस्वी पर हमलवार है।
इसी कड़ी में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ विकास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास यह दोनों की मजबूती के लिए जनता ने मन बना लिया है।
दोनों चरण का जो चुनाव हुआ है दोनों चरण के चुनाव में जो है पूरे एनडीए के पक्ष में गोलबंद होकर लोगों ने वोट किया है। तेजस्वी यह जो बोल रहे हैं वह अपने माता-पिता के शासनकाल को देखें कोई याद करें उसे अतीत को। हमारे नेता नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में जो हुआ है वह समय और अवसर को जनता छोड़ना नहीं चाहती है।
कहा कि जनता अतीत को याद नहीं करना चाहती है। पहले कैसा बिहार था लोग जानते थे। कैसा बिहार और क्या बिहार की स्थिति थी कोई सुरक्षित नहीं था। यही जंगल राज था उसे राज्य में जनता लौटना नहीं चाहती है। पूरा मन जनता ने बना लिया है एनडीए के पक्ष में।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 29 2024, 18:59