मोदी के दो टर्म के शासनकाल में देश को कुछ नहीं मिला, सबसे ज्यादा बिहार को ठगा गया : मीसा भारती
पटना : राजद की पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी व लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोली है। आज उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल की राजद कह रही पीएम डिप्रेशन में हैं भाजपा दावा कर रही 40 सीटें जीत रहे हैं। इसका जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा कि अब 400 का नारा क्यों नहीं दे रहे।
![]()
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब बिहार आते हैं तो उनको कहना चाहिए कि हमने 10 साल में 20 करोड़ रोजगार दे दिया है। मैने बन्द पड़ी चीनी मिल को चालू करवा दिया और उसकी ही चाय पी रहा हूँ। किसानों की आये और महंगाई पर क्यों नही बोलते।
मीसा ने कहा कि महागठबंधन को पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दो टर्म काम करने का मौका मिला लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। सबसे ज्यादा बिहार को ठगा गया। न विशेष पैकेज मिला न विशेष राज्य का दर्जा। बिहार में तो डबल इंजिन की सरकार है। मूल मुद्दे पर बात न करके ये लोग इधर उधर की बात कर रहे।
नीतीश के मधेपुरा कैंप पर मीसा भारती ने कहा कि शायद सीमांचल के परिणाम से डर रहे इसलिए कैम्प कर रहे है। काम किया होता तो कैम्प करने की जरूरत नहीं पड़ती। हर दल के नेता को आजादी है कि वो कैम्प करे।
पटना से मनीष प्रसाद















Apr 29 2024, 14:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.1k