डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा तंज, लिखा-लिखाया स्क्रिप्ट बोलते हैं तेजस्वी यादव
पटना : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और कटाक्ष का दौर जारी है। इसी कड़ी में राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार विस में नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी के उस बयान कि चुनाव की गिनती शुरु होते ही ये लोग घर के अंदर बंद हो जायेगे पर पलटवार किया है।
चुनाव प्रचार पर जाने के पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी के द्वारा उसे बयान पर कि जब चुनाव की गिनती हो जाएगी तो तेजस्वी यादव नजर नहीं आएंगे उसे पर
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बेकार की बातें करते हैं, काम की बातें नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने 5 लाख लोग नौकरी दी और हमारे सरकार से निकलते ही पेपर लीक हो गया। अभी एक लाख बहाली बचा हुआ है और हमने 3 लाख बहाली की प्रतिक्रिया करके आए थे। वह नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं। एक नहीं दो-दो डिप्टी सीएम बने हुए हैं और काम काज कुछ नहीं कर रहे हैं सिर्फ बकवास कर रहे हैं।
कहा कि नौकरी के बारे में पलायन के बारे में गरीबों के बारे में महंगाई के बारे में किसानों के आय दुगनी करने के बारे में और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर भाजपा लोग बात नहीं कर सकते हैं। खाली दिनभर बेकार की बातें। बाकी नौकरी बचा हुआ है वह क्यों नहीं बहाली निकाल रहे हैं।
राहुल गांधी के द्वारा राजपूत पर दिए गए बयान कहा कि इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। भाजपा के लोग महान जनता से माफी मांगना चाहिए। साल में दो करोड़ नौकरी देंगे खाता में 15 लाख देंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे उन्हें माफी मांगनी चाहिए की 10 सालों से इन वादों पर वोट लिया और कोई वादा उन लोगों ने पूरा नहीं किया।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 28 2024, 15:45