नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान, कहा– मोदी जी का मतलब बेरोजगारी, महंगाई पलायन और गरीबी
पटना: पवन सिंह ने कहा था कि कब तक बीजेपी के नेता मोदी के नाम पर जीतते रहेंगे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी के नाम पर कहां कोई जीत रहे हैं मोदी जी खुद डिप्रेशन में चल रहे हैं ।दो फेज का चुनाव हुआ है मोदी जी का मतलब बेरोजगारी महंगाई पलायन गरीबी यहीं है ।
सुप्रीम कोर्ट ने vvpait को लेकर जो याचिका थी उसको खारिज कर दिया गया उसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा हमको तमाचा तब लगा जब एलक्ट्रोल बॉन्ड पर तमाचा हकीकत क्या है हम लोग सब जानते हैं ।
इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी पूरा देश में इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता की जीत तय है।हम लोग सब के लिए काम करते हैं हम लोगों को सबका वोट मिलता है कोई गलतफहमी में न रहे मुख्यमंत्री जी जात पात की बात नहीं करते हैं अब धर्म और इधर उधर का बात क्यों करते हैं,हमने जो 17 महीने में काम किया जो नौकरियां मिली मुसलमानों को भी मिला है हिंदू को कभी मिला है कि पिछड़ा आदिवासी दलितों को मिला है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू और मुलायम का परिवार बूथ लूटने का काम करता था चुनाव के समय मे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार तो चल नहीं रहा है और पगड़ी उतर नहीं रहा है इन लोगों का बात करने का कोई मतलब है कोई मतलब नहीं है चार लोग सुनने नहीं आता है इन लोगों की बातों को ।
पटना से मनीष
Apr 27 2024, 19:46