जिन मुद्दों से आवाम की थाली और नौजवानों के रोजगार से मतलब नहीं उस पर नरेन्द्र मोदी चर्चा कर रहे हैं : प्रो0 मनोज झा
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो0 मनोज कुमार झा ने आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कल दूसरे चरण का चुनाव है। यह निष्पक्ष और स्वतंत्रता के साथ रोजगार और संविधान की रक्षा की मुद्दे पर महत्वपूर्ण चुनाव है। लोगों के बीच ऐसा जेहन बन गया है कि इस बार के चुनाव के बाद चुनाव होगा कि नहीं यह सुरत लोकसभा के परिणाम के बाद और रिजल्ट से पहले ही प्रमाण पत्र दिये जाने से कहीं न कहीं लोगों के बीच इस बात का अंदेशा है कि बिना चुनाव कराये और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किये बिना परिणाम कैसे दिये जा रहे हैं?
कहा कि इस बार चुनाव संविधान की रक्षा का चुनाव है और बाबा साहब डॉ. अम्बेदकर ने जो संविधान में अधिकार दिया है उसे नागपुरिया विधान के माध्यम से कमजोर करने की साजिश चल रही है।
आगे कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार सफाई में संविधान नहीं बदलने की बात तो कर रहे हैं लेकिन वो महिलाओं के सम्मान, युवाओं के रोजगार, गरीबों के अधिकार और शोषितों, वंचितों को मान-सम्मान देने के प्रति कोई बात नहीं कर रहे हैं। इसके विपरित जो रोजगार, नौकरी, किसानों, पेंशन तथा बेहतर की शिक्षा की बात कर रहे हैं, उन्हें देशद्रोही बताया जा रहा है। नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में जो वादे और चुनाव घोषणा पत्र में हर साल दो करोड़ नौकरी और रोजगार दिये जायेंगे उस पर कोई काम नहीं हो रहा है और ना ही आरक्षण का दायरा बढ़ाने और महिलाओं तथा गरीबों को मान-सम्मान तथा अधिकार देने के प्रति कोई कार्य किया जा रहा है।
Apr 25 2024, 18:27