बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का लगाया आरोप, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से किया यह सवाल
पटना - बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा कांग्रेस और राजद पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीखा सवाल करते हुए जवाब मांगा।
आज राजधानी पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर पर ऋतुराज सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा ने कांग्रेस आरजेडी और इंडी एलायंस के असली चेहरे को लेकर कहा कि इंडी गठबंधन सिर्फ तुष्टिकरण के मुद्दे की बात करेंगे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस और इंडिया एलियंस का एजेंडा अल्पसंख्यकों को लेकर क्या है।
कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देश का एक्सरे कर देंगे, जाति, धर्म का सर्वेक्षण करवाएंगे। कांग्रेस सुनिश्चित करे कि अल्पसंख्यक को शिक्षा और नौकरी में उचित अवसर प्रदान हो। कांग्रेस का एजेंडा तुष्टिकरण का एजेंडा है।
कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट मनमोहन सरकार ने बनाई थी और अल्पसंख्यकों के विषय में उसमें कहा गया था कि देश में आरक्षण पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है ,दलितों से बुरी हालत अल्पसंख्यकों की है।
वहीं 2006 में रघुराज कमिटी की रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के अल्पसंख्यकों को 15 प्रतिशत आरक्षण अतिपिछड़ों से पहले मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा है कि अतिपिछड़ों के हितैषी बनने का जो इंडी गठबंधन ढोंग कर रही है,जनता इन सभी चीजों को देख रही है और चुनाव में इनको माकूल जवाब देगी।
वहीं NRC और UCC पर भी उन्होंने तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि इसे लागू करने पर वो क्या सोंचते हैं।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 24 2024, 18:59