बीजेपी सांसद भोजपुरी सिने अभिनेता मनोज तिवारी का अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया को लेकर दिया यह बड़ा बयान : कहा-बेगूसराय में हुई थी हार, दिल्ली वाले
पटना : बीजेपी सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी पटना पहुंचे। जहां से वे अररिया में चुनाव के लिए हुए रवाना हुए। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा चुनावी माहौल अच्छी तरह आप देख रहे हैं। देश का भाव बहुत अच्छा है। इतनी गर्मी के बावजूद भी लोगों का उत्साह बहुत अच्छा है और हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में भी इस बार भी हम लोग स्वीप करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज मैं अररिया जा रहा हूं बिहार के लोगों को और बिहार के धरती को मैं प्रणाम करता हूं। आज पहले दिन में बिहार में प्रचार शुरू कर रहा हूं। लोगों का भाव बहुत अच्छा है विपक्ष अपना परिचय दे चुका है विपक्ष से इंडिया गठबंधन ने अपना परिचय दे दिया है। कांग्रेस का यह कहना कि देश के लोगों की प्रॉपर्टी की समीक्षा करेंगे सोने चांदी की समीक्षा करेंगे अल्पसंख्यक में मुस्लिम में उसको हम बराबर बराबर बांट देंगे मैं समझता हूं इसके बाद आप कुछ बताने की जरूरत नहीं रह गई है कि और देश को बांटने में लगे हुए लोग साफ हो जायेगे।
तेजस्वी के ये कहने की एनडीए का सुपरा साफ हो जाएगा पर मनोज तिवारी ने कहा कि गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उनको बड़े-बड़े झटके लगे हैं बिहार की जनता उनको और उनके पार्टी को सोच को समझ चुकी है कोई चांस नहीं है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार हमें लगता है कि वह 400 से 418 भी हो सकता है और नया रिकॉर्ड हो सकता है।
कन्हैया कुमार के दिल्ली सीट से उनके खिलाप चुनाव लड़ने पर तिवारी ने कहा बेगूसराय में 4 लाख से हराकर भेजा था और दिल्ली वाले 5 लाख से ज्यादा हराकर भेजेंगे। क्योंकि यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश का कोई व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री पर लगातार दिए गए बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखिए इंडी जो सनातन को नष्ट करने की भाषा है। कुल मिलाकर समय आ गया है कि मानसिक संतुलन घमंडियां गठबंधन का खो चुका है और जब कोई रसातल में जाने लगता है तो इसी तरह की भाषा निकलती है।
पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर मनोज तिवारी ने कहा पवन बाबू से हम बात करेंगे कि वह राष्ट्रवादी व्यक्ति है। इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें उनको आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन खुद पवन सिंह ने वहां से मना कर दिया लेकिन भविष्य में उनका ध्यान रखा जाएगा। हम पवन से बात करेंगे पवन बहुत अच्छा लड़का है। हमारा छोटा भाई है हम उससे बात करेंगे। ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे कोशिश कर करेंगे कि हम उससे बात करके उसको समझा दे और भी जो भाई लोग बिहार में कहीं अपने के राष्ट्रवादी जो आप राष्ट्रवादी है जो रास्ता से भटक गए है हम सबको संपर्क में है और सबको समझा देंगे अच्छा रिजल्ट होगा।
मनोज तिवारी ने कहा देश के बच्चों के भविष्य के लिए इस देश के विकसित भारत के लिए हम सबसे प्रार्थना करते हैं कि चाहे जितनी गर्मी हो चाहे जितनी ताप को भारतीय जनता पार्टी को जीता करके मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं। देश क्या पूरे देश का मंगलसूत्र पहन लीजिए पूरे देश का हम क्या कहें उन्होंने खुद लिखा है हम सारे गहना जो होंगे उसकी समीक्षा करेंगे और जिनके ज्यादा बच्चे होंगे उनमें बांट देंगे। इसका मतलब है मंगलसूत्र भी छीन लेंगे। मंगलसूत्र छीनने वालों तुम तो अपने परिवार की मंगलसूत्र की बात करते हैं यह पूरे देश के मंगलसूत्र कुछ नहीं देश के गरीब से लेकर और हर व्यक्ति जवाब देगा पूरे घमंडीया का गठबंधन को।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 24 2024, 12:23