जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा का बड़ा दावा, बिहार में 40 के 40 और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए का होगा कब्जा
पटना – जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 के 40 सीट और पूरे देश में 400 के पार सीट पर एनडीए की जीत होने जा रही है।
![]()
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शालिनी मिश्रा ने कहा कि इसबार लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीट आ रही है और बिहार मे सभी सीट जीतेंगे। कहा कि एनडीए हर हालत में जो हालात देश में है उसमें एनडीए पूरी तरह से पूर्ण बहुमत प्रचंड बहुमत से जीतेगी और बिहार में हम लोग पूरी 40 सीट जीतेंगे।
तेजस्वी यादव के बयान की पहले चरण के मतदान में एनडीए एक की सीट नहीं जीत रही है। इसपर उन्होंने कहा कि वह तो कहेंगे ही। कोई नहीं कहता है कि हम हारेंगे। लेकिन जब चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा तो आपको पता चल जाएगा एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। विधायक शालिनी मिश्रा इतनी आश्वस्त थी कि उन्होंने कहा कि 400 सीट तो निश्चित ही है उम्मीद है कि 500 नहीं हो जाए।
बीमा भारती के पूर्णिया से लड़ने पर शालिनी मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी पूर्णिया कल गए थे तो भीड़ नही थी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या स्थिति हुआ होगी। लेकिन वहां पर बीमा जी क्या दुर्दशा करवा रही हैं आप लोग भी देख रहे है। बीमा भारती अपनी दुर्दशा करने के लिए राजद में गई है और दुर्दशा उनकी होगी।
पटना से मनीष प्रसाद

						







 
 

पटना : मोशन कोटा के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन कंकड़बाग पटना में मोशन के निदेशक दीपक कुमार, वाइस प्रेसिडेंट नीतीश अग्रवाल एवं एकेडमिक ऑपरेशन साहिल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मोशन पटना के सारे शिक्षक, एडमिन स्टाफ़्स एवं छात्र मौजूद रहे। 
 

 
Apr 22 2024, 17:50
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
4.8k