राजद गुंडों की पार्टी , सबसे ज्यादा कानून तोड़ने वाले नेता हैं लालू प्रसाद : सम्राट चौधरी
भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की अपील, पहले चरण के मतदान वाली सभी 4 सीटों के मतदाता विकसित भारत बनाने के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को करें वोट
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पहले चरण के मतदान वाली बिहार के सभी 4 सीटों के मतदाताओं से विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में आज चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और 19 अप्रैल को वहां के मतदाता वोट करेंगे।
उन्होंने वहां के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को श्रेष्ठ बनाने का सपना देखे है। आज एनडीए प्रधानमन्त्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहा है, इस कारण आपका एक -एक वोट इस सपने को साकार करेगा।
भाजपा मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिए गए हैं और आगे 3 करोड़ गरीबों के घर बनाये जायेंगें। इसी तरह गरीबों को मुफ्त पांच किलो अनाज प्रति महीने दिए जा रहे हैं, इन सभी लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के कार्य हो रहे हैं। कई एक्सप्रेस वे बनने का कार्य शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार दिए जा रहे हैं। मुद्रा लोन के जरिये युवाओं को रोजगार देने वाला भी बनाया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने आगे राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज लोग केवल नौकरी की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके पास पर्यटन, स्वास्थ्य, नगर विकास, पथ निर्माण जैसे पांच विभाग थे, इनमे एक वेकेंसी नहीं निकली।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि 2021 -22 में एनडीए की सरकार ने शिक्षा विभाग मे 1.75 लाख शिक्षकों की बहाली का निर्णय लेते हुए पॉलिसी बनाई थी। उसी वेकेंसी पर यह अब बोल रहे। इनके माता पिता 15 साल तक प्रदेश में सरकार चलाई लेकिन 1 लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं दे सके। दूसरी तरफ 2005 से 2020 तक नीतीश कुमार की सरकार ने 7.50 लाख लोगों को नौकरी दी और उसके बाद 2020 से 2025 तक 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। अब तो रोजगार के लिए 94 लाख लोगों को दो -दो लाख रुपये भी दिए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि एनडीए की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि बिहार में अब माफियाओं को ठंडा करने का समय आ गया है।
तेजस्वी यादव के बयान भाजपा द्वारा तलवार बांटने पर भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि राजद गुंडों की पार्टी है। राजद की ओर से जो प्रत्याशी मैदान में है उनमें कोई नाखून उखाड़ने वाला है, कोई अपहरण कर हत्या करने वाला। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आप नाम बताईये जो तलवार बांटने का काम करता हो। उन्होंने आगे कहा कि पहले हम अपने धर्म को पूजते हैं फिर दूसरों का सम्मान करते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि राजद की गुंडागर्दी भी ठंडा की जाएगी।
राजद के संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने वाले बयान पर श्री चौधरी ने बेबाकी से कहा कि सबसे ज्यादा कानून तोड़ने वाले नेता का नाम है लालू प्रसाद। सारे गुंडे, अपराधी उनकी पार्टी से ही संबंधित है। लालू प्रसाद बिहार में अपराधियों के प्रतीक हैं। लालू प्रसाद पहले नेता हैं जो पंजीकृत अपराधी होकर सजायाफ्ता है और संविधान की बात कर रहे।
यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी खुद कह चुके है कि अब बाबा साहब भी आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकते। इसके बाद बचता क्या है। लोकतंत्र में लोकलज्जा होता है, वही मुख्यधारा में खड़ा होता है।
उन्होंने कहा कि लालू जी के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार है,भाजपा के लिए समाज है। पूरे देश मे प्रदेश में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को कैसे मिले इसकी चिंता भाजपा को है, और लालू प्रसाद की चिंता टूरिस्ट बेटी को एमपी बनाने की है।
Apr 19 2024, 21:10