पीएम मोदी के फिर बिहार आगमन पर नेता प्रतिपक्ष का बयान, प्रधानमंत्री 365 दिन आए उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है
पटना : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद पीएम मोदी एक सप्ताह के अंदर दो बार बिहार का दौरा कर चुके है। वही फिर वह जल्द ही बिहार के चुनावी दौरे पर आनेवाले है।
इधर प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पीएम 365 दिन बिहार आए।उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
गृह मंत्री को ही बुला ले अपने सारे मंत्रियों को बुला ले उससे भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को भी वह यही रखे हुए हैं। हमको इस बात की जानकारी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ जिनको आना है वह आए हैं उसे फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन उन्हें बताना चाहिए। मुद्दे की बात करनी चाहिए। यहां कल कारखाना कितना खुला। यहां रोजगार कितना उन्होंने दिया। बेरोजगारी कितनी उन्होंने हटाई इस पर भी वह बात करें।
कहा की कितना कारखाना का वादा करके गए एक भी कारखाना नहीं लगा। गुजरात को देखिए सब कुछ वही खोल दिया जाता है।
वहीं पप्पू यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि तेजस्वी और लालू यादव ने हमारे साथ धोखेबाजी की है तेजस्वी यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 09 2024, 14:12