लालू प्रसाद के ट्वीट पर बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने किया पलटवार, कहा-चुनाव में एक भी सीट नही मिलता देख राजद नेतृत्व हताश
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर ट्विट के जरिए बीजेपी को झूठ में लिपटी हुई पार्टी बताया है। उन्होंने दावा किया है कि, बीजेपी के दाएं-बाएं, इधर-उधर हर तरफ झूठ ही झूठ है।
इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा भाजपा पर किए गए इस ट्वीट का जवाब पाटलिपुत्र लोकसभा से प्रत्याशी व सांसद रामकृपाल यादव ने पलटवार किया है। रामकृपाल यादव ने कहा इस बार राष्ट्रीय जनता दल के सारे नेतृत्व बिल्कुल अपने आप को आधी हार मान लिया है और कल से जब प्रधानमंत्री आए और जो जनता का मूड और रुख् देखा इनको लगता है हमको कोई सीट मिलने वाला नहीं है। इसलिए हताश में निराशा में मानसिक परेशानी में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के इस ट्वीट का और कोई वजह नहीं है। यह लोग हार चुनाव रिजल्ट से पहले ही हार मान लिया है और इसलिए कुछ से कुछ बोल रहे हैं।
वहीं मीसा भारती के चुनौती होने पर कहा कि कोई चुनौती नहीं है। हमारी चुनौती का मुकाबला हमेशा हमारी जनता, हमारे कार्यकर्ता की रही हैं। इस बार फिर हमारी जनता खड़ी है और निश्चित तौर पर पिछले बार से अधिक मतों से अपना आशीर्वाद देकर पुनः सेवा का मौका देगी।
मुकेश सहनी के महागठबंधन में एंट्री पर कहा कि हमें मालूम नहीं है और मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने पर क्या असर पड़ेगा। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार और मोदी जी ने गरीबों के लिए जो काम किया है इसलिए जनता उनके साथ है। यह लोग लूटने वाले लोग हैं और जब लूट बंद हो गई है तो इस तरह से यह लोग हताशा में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 05 2024, 15:04