इनर व्हील क्लब आॅफ मिजार्पुर द्वारा आयोजित किया गया सतरंग कार्यक्रम
![]()
मीरजापुर। लोहिया तालाब स्थित एक लॉन में इनर व्हील क्लब की स्थापना का सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब आॅफ मिजार्पुर द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सतरंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्म श्री सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध कजरी गायिका श्रीमति उर्मिला श्रीवास्तव तथा इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन श्रीमति सुषमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की इनर व्हील क्लब की प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ।इस अवसर पर एक इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य जनपदों से आई प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा जनपद मीरजापुर में इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर द्वारा कला संस्कृति, पर्यावरण, कौशल उन्नयन, प्राचीन धरोहरों के संरक्षण तथा दृष्टिवाधित एवं अन्य दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए किए गए कार्यों के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्रीमति सुषमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर द्वारा किए गए कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। सेवा भाव से पूर्णतया समर्पित इस क्लब को जनपद मीरजापुर में पहली बार इस तरह के अंतर्जनपदीय कार्यक्रम आयोजित करने हेतु चयनित किया गया और उन्हें यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि नंदिनी मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम के अथक परिश्रम से आज इतना भव्य कार्यक्रम का अयोजन उनकी मनसा से कई गुणा अधिक सफल हुआ।
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कजरी गायिका श्रीमति उर्मिला श्रीवास्तव को इस वर्ष भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में अंग वस्त्र एवम् स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से इनर व्हील क्लब की प्रतिनिधियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एक इनर व्हील क्लब हाट भी लगाया गया था जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के उद्यमियों द्वारा तरह तरह के आभूषण, वस्त्र, आचार एवं अन्य हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।। साथ ही साथ 100अति निर्धन परिवारों को गृहस्थी किट प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के अंत में प्रसिद्ध कत्थक नृत्य गुरु पंडित महेश्वर पति त्रिपाठी के शिष्य मनीष शर्मा और उनकी टीम द्वारा होली के गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विभिन्न रंगों फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली गई। कार्यक्रम स्थल पर प्रसिद्ध प्रज्ञा मिश्रा द्वारा निर्मित रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा। अंतर्जनपदीय कला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सदस्यों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन रंजना जायसवाल एवं अपराजिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर की सचिव शुभा खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर, श्रीमति कमला खंडेल वाल, दीपा सर्राफ, अंजू गोयनका, दिव्या गुप्ता, अनुभूति सोनकर, आरती खंडेलवाल बीना गोयनका, मधु गुप्ता, नेहा मिश्रा, भावना दुआ सरोज वर्णवाल एवं परमजीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। इस मौके पर दिव्या गुप्ता एडिटर साहित्य प्रकोष्ठ सहित कई अन्य मौजूद रही हैं।



Mar 31 2024, 18:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k