/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz पोस्टरबाजी कर नक्सली संगठन ने झारखंड में किया चुनाव वहिष्कार अपील saraikela
पोस्टरबाजी कर नक्सली संगठन ने झारखंड में किया चुनाव वहिष्कार अपील


चाईबासा: कोल्हान में एक ओर जहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के जिला प्रशासन व पुलिस प्रबंधन लोकसभा चुनाव पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने की मुहिम में जुटे हुए है वहीं जिले में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर से चुनाव बहिष्कार के लिए जनता से अपील करना शुरू कर दिया है।  

मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले टोंटो प्रखंड क्षेत्र का है. टोंटो प्रखंड के लिसीमोती, पंडराईबेड़ा, डुमुरजोआ, बड़ा लुइया और छोटा लुइया आदि क्षेत्रों में किया है। यहां नक्सलियों के द्वारा बीती रात स्कूल सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर पोस्टरबाजी करने का मामला सामने आया है। 

नक्सलियों ने पोस्टर बैनर लगाकर लोगों से वोट नहीं देने की अपील की है। नक्सलियों के द्वारा किये गए इस पोस्टरबाजी से लोकतंत्र के महापर्व में आतंक और भय का माहौल खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।

हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर अब तक कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है। बहरहाल पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है की जनता भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव में मतदान करें और देश लोकतांत्रिक रूप से मजबूत करें।इसको लेकर टोंटो में लगातार सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है।लगातार मिल रही पुलिस को सफलता के कारण नक्सली इन दिनों बैकफुट पर हैं।

*एन एच 33 परअज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला कि दर्दनाक मौत, एक गंभीर




सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 दुबराजपुर के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गयी। सड़क दुर्घटना में मृतक महिला की पहचान ईचागढ़ के पाटपुर निवासी माँ आसा सिंह मुंडा व गंभीर रूप से घायल का पहचान बेटी जोबा सिंह मुंडा के रुप में हुई है।

वही इस दुर्घटना में जोबा सिंह मुंडा के दूध मुंहा एक बच्चे भी घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक से पिता गुरचरण सिंह मुंडा उनकी पत्नी आशा सिंह मुंडा और उनकी बेटी जोबा सिंह मुंडा व एक दूधमुहा बच्ची सिंभूम कॉलेज चांडिल जा रही थी।

इसी क्रम में दुबराजपुर के समीप पेट्रोल पंप तेल भरने के लिए सड़क पार कर रहें थे। इस दौरान अज्ञात ने मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे आशा सिंह मुंडा कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। उनकी बेटी जोबा सिंह मुंडा कि भी दोनो हाथ कुचल गया।

दुर्घटना का सूचना मिलते ही समाज सेवी नयन सिंह मुंडा व चौका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस के सहारे घायलों के बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया।

वही दुर्घटना के बाद चौका पुलिस मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया व दुर्घटना कर भागे अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गई है।
केदारनाथ धाम के लिए साइकिल यात्रा पर निकले भक्त का हुआ स्वागत




सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत चावलीवासा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को ओड़िशा के क्योंझर से केदारनाथ धाम के लिए साइकिल यात्रा पर निकले भक्त का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चावलीबासा गांव में शिव भक्त कमलाकांत महतो का ग्रामीणों द्वारा भगवा वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जो ओड़िशा के क्योंझर से साइकिल यात्रा पर केदारनाथ धाम के लिए निकले है। इस मौके पर नयन सिंह ने कहा कि भगवान शिव कि कृपा के बिना उनका दर्शन कर पाना असंभव है बहुत ही भाग्यशाली हैं वे भक्त जिन्हे भगवान बुलाते है। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नें वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज विभिन्न पंजीकृत राजनीतिक दल के सदस्यों के उपस्थिति में सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।

 इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी से लिया। 

उन्होंने वहां रखे ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख-रखाव का जायजा लिया। उल्लेखनीय हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रख- रखाव, तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।

 इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजने की बात की।

मौके मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार , सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय एवं विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यगण उपस्थित रहें।

स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  रवि शंकर शुक्ला द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज KGBS स्कूल राजनगर द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा, रंगोली बनाकर जागरूकता रैली द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए रंगोली प्रतियोगिता आयोजन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 700 किलो महुआ और 40 लीटर शराब किया जब्त

सरायकेला : लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला खरसावां में आज गुप्त सूचना के आधार पर आर आई टी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई । 

छापेमारी में 700 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया एवं 40 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया।

 अभियुक्त फरार होने में सफल रहा ।उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जांच अभियान,काटा गया कई वाहनों का चालान





सरायकेला : सरायकेला जाने। वाले सड़कों पर हर दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद किरकिरी झेल रहे ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से सख्ती बढ़ा दी है । जहां ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार के निर्देश पर आदित्यपुर से लेकर कांड्रा स्थित आधुनिक पॉवर प्लांट तक जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों का ऑनलाइन- ऑफलाइन चालान काटा गया. साथ ही खरकाई पुल पर अवैध रूप से ठेला लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों के ठेलों को जब्त किया गया. ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बार- बार चेतावनी देने के बाद भी भारी वाहन चालक और फल विक्रेताओं द्वारा जहां- तहां पार्किंग कर दिया जाता है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं ठेला चालकों की वजह से हर वक्त सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको देखते हुए शुक्रवार से यह कार्रवाई शुरू की गई है जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि यदि बार- बार ऐसा करते पकड़े गए तो इनका चालान भी काटा जाएगा. उन्होंने बताया कि अब नियमित रूप से सड़कों पर हो रहे जाम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इधर ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ठेला चालकों में हड़कंप मच गया है।
कृषकों को सिंचाई का लाभ मिले इसके लिए खुर्चीडीह पाइप लाइन का चल कार्य, ग्रामीण कर रहे विरोध




सरायकेला : जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत खुचिडीह में खेतों में सिंचाई अच्छी हो और गरीब किसानों को गर्मियों में भी किसान की खेती में पानी की किल्लत न हो इसको देखते हुए पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है ।जिसका खुचिडीह के ग्रामीण विरोध कर रहे है । इस विरोध को देखते हुए खुचिडीह में पुलिस बल की तैनाती की गई है वही ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल जब पाइपलाइन के माध्यम से जब पानी खेतो में आने लगेगा तो 5 वर्षो तक सरकार के योजना के तहत पानी खेत की सिंचाई के लिए फ्री रहेगी ।उसके बाद फिर किसानों को पानी ऋण शुल्क लगेगा जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे है । 66 हैक्टर और 17 हजार खुचिडीह ग्रामीण इलाको के किसानों को इसका लाभ मिलेगा और योजना स्वर्णरेखा परियोजना द्वारा लिफ्ट एरिगशन के तहत केंद्र सरकार ने किसानों को खेतों में सिंचाई की पानी देने का काम करेगी और यह पानी खरकई नदी के गाजियाबराज से होते हुए खुचिडीह के ग्रामीणों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा । इस पानी से एक साल में किसान तीन बार खेती कर सकेंगे जिसको लेकर विभाग द्वारा काम किया जा रहा है लेकिन जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पानी 5 वर्ष तक खेतो में पानी फ्री देगी उसके बाद फिर इन किसानों से कर के नाम पर इनसे पैसा लेगी जिसका कोई दर तय नही किया गया है । जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे है ग्रामीणों ने बताया है बिना ग्राम सभा के अनुमति से काम कराया जा रहा पुलिस बल के सहयोग पर गरीब किसान पर दबाना चाहते हे। कृषकों को सिंचाई का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पाइपलाइन का कार्य चल रहा है जिसमे 45 गाँव को पाइपलाइन के माध्यम से खेतों की सिचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। जिसमें 17 हजार किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। 66 हैक्टर इलाको में साल में तीन बार खेती कर सकेंगे जिसके लिए स्वर्णरेखा परियोजना के 95 प्रतिसत काम पूरा हो चुका है वही विभाग के अधिकारी का कहना है ग्रामीण कुछ पोजेटिव है तो कुछ निगेटिव है जिन्हें समझाया जा रहा है । जिस कंपनी द्वारा कार्य चल रहा 5 वर्षो तक उसका मेंटेनेंस भी कंपनी कराएगी ओर ग्रामीणों को फ्री पानी सिचाई के लिए मिलेगा ।
सरायकेला : कदमा क्षेत्र में पहुंचे तेंदुआ वीडियो हो रही वायरल,जाँच में जुटी वन विभाग की टीम लोगो से सावधान रहने की अपील

सरायकेला :कोल्हान के सरायकेला जिले में पिछले 10 दिनो से तेंदुआ का आतंक है।इस आतंक से जनजीवन भय के साए में जी रहे हैं। वही तेंदुआ का एक वीडियो पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर क्षेत्र के कदमा से वायरल हो रहा है ।

 आज कदमा के आसपास एक डर का माहौल व्याप्त हो चला है इस वीडियो में तेंदुआ कदमा क्षेत्र के एक छोटा पार्क के समीप का बताया जा रहा मगर कितना सत्य है, इसकी जाँच की विषय हैं। वहीं जमशेदपुर जिला जनसम्पर्क कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आदेश जारी किया गया है की लोग सावधान रहें सतर्क रहें, भटके हुए तेंदुआ को रेस्क्यू टीम वन विभाग को सहयोग करें वहीं घटना कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेन्दुआ देखा गया है।

जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है। ऐसी परिस्थिति में तेन्दुआ से जान-माल की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित सावधानियों बरतने की अपील की गई है।

सरायकेला : मतदान केंद्र संख्या 375 का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज सरायकेला प्रखंड अंतर्गत एवं सालडीह मतदान केंद्र संख्या 375 का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं , विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रेलिंग के साथ रैंप, मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी , विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क , साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं ससमय सभी सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे, खिड़कियों को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की यथाशीघ्र मरम्मती कराने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उपायुक्त द्वारा बूथ अवैयरनेस ग्रुप के सदस्यों साथ बैठक कर उन्हें उनकी दायित्व की जानकारी दी गई तथा सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया गया। इस क्रम में उपायुक्त नें सभी सदस्यों को अब्सेंटी वोटर्स के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा सम्बन्धित प्रावधानो के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतू प्रपत्र 6 आदि के माध्यम से नाम जोड़ने हेतू प्रेरित करने के निर्देश दिए।

निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।