/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz 228 अवैध विदेशी शराब बोतल के साथ उलीडीह थाना क्षेत्र के निवासी संतोष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया saraikela
228 अवैध विदेशी शराब बोतल के साथ उलीडीह थाना क्षेत्र के निवासी संतोष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चौक शाहरबेड़ा के पास गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल पुलिस ने 228 अवैध विदेशी शराब बोतल के साथ उलीडीह थाना के शंकोसाई निवासी संतोष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुनील राजवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली थी कि चिलगु की ओर से जमशेदपुर अवैध विदेशी शराब जा रहा था।तभी वहां जांच अभियान के दौरान दलमा चौक शाहरबेड़ा में वाहन जांच किया गया।

जिस दौरान शंकोसाई निवासी संतोष साव के पास से 24 पेटी में कुल 228 बोतल विदेशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया।होली में शराब कारोबार के प्रति जिला पुलिस की कड़ी निगरानी लगाया गया तीसरी आंखें ।

सरायकेला :विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ने मनाया "शहीदे-ए-आजम भगत सिंह" की शहादत दिवस।।


 सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विवेकानंद कन्या केंद्र मैदान, में शहीदे-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मर्यादापूर्वक पालन किया। 

साथ ही इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी द्वारा सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपाली हाईस्कूल स्कूल के शिक्षक- श्यामल माझी, विवेकानंद केंद्र के संचालक गुलशन कुमार तथा विद्यासागर इंस्टिट्यूट के शिक्षकगण उपस्थित थे।

विद्यासागर के शिक्षक हाराधन महतो ने कहा

23 मार्च भगत सिंह शहादत दिवस था,लेकिन आज पालन कर रहे हैं, इसका जरूरत है समाज में उनके विचारों को जानना है।

भगत सिंह आजादी आंदोलन के गैरसमझौता वाली धारा के एक ज्वलंत प्रतीक थे। वह अपने छोटी सी जीवन में राजनीतिक व दार्शनिक प्रबुद्धता के साथ संघर्ष की जो मिसाल पेश की जो आज भी देश के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

24 साल के जीवन में उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाकर रख दी थी।आजादी तो मिली लेकिन आज भी गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, अशिक्षा, महंगाई, बढ़ते अपराध, नैतिक पतन से अभी भी हमलोग अछूत नहीं है। देश के लिए मर मिटने वाले भगत सिंह और उनके साथियों ने देखा था एक सपना, एक ऐसा भारत का सपना जिसमें मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण नहीं होगा।

 जहां मनुष्य की पहचान धर्म-जात से न होकर एक इंसान के रूप में होगी। एक भी व्यक्ति रोटी, कपड़ा, मकान से वंचित नहीं होगा।

 लेकिन इन सपनों को आप सभी युवा विद्यार्थियों को पूरा करने की आवश्यकता है।

सरायकेला :हत्या का आरोप पति सास और ननद पर हुआ एफआईआर दर्ज।

सरायकेला :सरायकेला जिला के बीते शनिवार को अपने ससुराल में मृत पाई गई विवाहिता रेखा रानी की हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को महिला के मायके वालों ने महिला के पति असित आचार्य, सास रानी आचार्य और ननद मीनू आचार्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

 बता दें कि महिला का विवाह 2018 में सरायकेला के इंद्रटांटी निवासी असित आचार्य के साथ हुई थी। शनिवार को रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर रविवार को महिला के परिजन थाना पहुंचे मगर थाने ने इसे हत्या मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी भाजपा नेता गणेश महाली को दी। जहां सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता गणेश महाली ने भी पुलिस पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का दबाव बनाया तब जाकर पुलिस ने महिला के पति, सास और ननद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 इससे पूर्व थाना में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वैसे पुलिस ने जांच के बाद ही आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही है।

सरायकेला : झामूमो के नेता सुखराम हेंब्रम ने ईचागढ़ के टिकर गांव में होली मिलन समारोह में लगाया ठुमका

 

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के झामुमो के वरिष्ट नेता सह स्वच्छ चांडिल के संस्थापक द्वारा आज टिकर गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झामुमो के साथ सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं नेता सूखराम हेंब्रम ने सभी के साथ होली रंग गुलाल एक दूसरे को लगाकर खुब होली खेलकर उत्साह के साथ मनाए गए। 

 झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा होली एक सांस्कृतिक धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है,पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाईचारे आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है।इस दिन लोग एक दूसरे को रंगो में सराबोर करते हैं।होली हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है ,फाल्गून का महीना लगने के बाद से ही इसका इंतजार शुरू हो जाता है।आप सभी शांति पूर्वक आपने परिवार और गांव के लोग के साथ होली मनाए ।

उन्होंने कहा भाईचारे के साथ होली खेलें। काम करे ,इस अवसर पर सैकडो लोग उपस्थित थे।

एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का जेएमएम नेता सुखराम हेंब्रम ने उद्घाटन किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड के टिकर - पामिया टोला कुलटाड़ (सपारुम महादेव बेड़ा) में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के वरिष्ठ नेता झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक एवं लोकप्रिय समाजसेवी श्री सुखराम हेंब्रम ने खेल का उद्घाटन किया।

उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा सभी खिलाड़ियों एवम आयोजक कमेटी को शुभकामनाएं दी।

 

मंच पर उनके साथ झारखंड आंदोलनकारी झामुमो के अनुभवी कार्यकर्ता के साथ सुधीर गोप, लक्ष्मी सिंह मुंडा, दिवाकर कैवर्त, गुरुपदो हांसदा, पुईतू उरांव, विजय उरांव रामचरण माडीऺ के संघ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला :नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान के दौरान होगी विशेष चौकसी।


 सरायकेला :- ज़िले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक मतदान के लिए डीआईजी मनोज रतन चोथे ने जिला पुलिस कार्यालय पहुंचकर सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की।

डीआईजी ने चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा की लगभग डेढ़ घंटे तक चली।

इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, सभी डीएसपी, एसडीपीओ एवं थाना प्रभारियों को सिक्योरिटी से संबंधित सभी इशू के बारे में जानकारी ली गई। इसके अलावा चुनाव से संबंधित अन्य विभागों के साथ होने वाले कोआर्डिनेशन के बारे में जानकारी दी गई। 

उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। जिसमें 1053 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में एसएसटी एवं एफएसटी भी कार्य कर रही है। इंटर स्टेट बॉर्डर बंगाल बॉर्डर पर निरीक्षण कर वहां भी सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला नक्सल इफेक्टेड जिला रहा है। इसलिए जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत रहेगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले फोर्स के लिए भी तमाम इंतजाम किए गए हैं।

सरायकेला :स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत सरायकेला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया


सरायकेला : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरायकेला प्रखंड के विभिन्न क्लस्टर (मोहितपुर, भंन्द्रासाई, पाण्डुआ, मुड़कूम, हटिया, रागरागी, छोटाटांगरानी) में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा रंगोली भी बनाकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

 इसके अलावे मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। 

यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

नगर निगम और सरकारी विभागों के पास करोड़ों का बिल बाकीं, नही वसूली कर पा रही है बिजली विभाग,नोटिश जारी

सरायकेला : होली को देखते हुए आदित्यपुर विद्युत विभाग उपभोक्ता बकायादारों द्वारा बिल जमा नहीं होने पर वसूली के लिए परेशान करता रहा है। लेकिन क्या हो जब करोड़ों का भुगतान बाकी हो और विभाग कड़ाई दिखाकर वसूली भी नहीं कर सके, ऐसा ही कुछ हाल जिले में देखने को मिल रहा है। 

जिले के सरकारी विभागों व नगर निगम पर करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है बकायादारों की लिस्ट में सबसे ऊपर नगर निगम है। 

 वही पीएचडी बिभाग से 3 करोड़ 20 लाख बकाया है ,वही जियाडा की बात करे तो 1करोड़ 66 लाख रुपए का बिजली बिल का भुगतान बकाया कर बड़ा झटका दिया है। जिसको देखते हुए आदित्यपुर बिजली विभाग ने इस सभी बकायादारों से मार्च महीने की राजस्व वसूली के लिए सभी को नोटिस भेज दिया है ।

अगर मार्च के अंतिम समय तक भुगतान नही किया गया तो विभाग द्वारा इन सब पर कड़ी करवाई की जाएगी ।

अगर सभी विभाग वॉर मिलाकर 3 करोड़ 77 लाख का बिल पेंडिंग है ,एच टी गौरमेंट 4 करोड़ बिल बकाया है गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से लंबे अर्सें से बिजली बत्ती और जल प्रदाय का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसके अलवा बड़े बकायेदारो की सूची में राजस्व विभाग के 

बिल भुगतान नहीं हुआ हैं पर बिजली विभाग सख्ती बरतने के बजाए केवल नोटिस देकर औपचारिकता पूरी कर रहा है। 

सरकार के 1 दर्जन से ज्यादा ऐसे सरकारी विभाग हैं जिन पर लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है। इस वजह से बिजली बिल का समय से भुगतान नहीं करने से बिजली कंपनियां की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है विद्युत विभाग के द्वारा अभियान चलाकर सरकारी विभागों के साथ ही कई महिनों से भुगतान नहीं करने वाले घरेलु उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है, जिनके द्वारा जल्द भुगतान नहीं किया गया तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी अगर वह एक साथ बिल जमा नही कर सकते तो किस्तो में भी बिल जमा कर सकते है और 323 वैसे घरेलु उपभोक्ता जिनका बिल 10 हजार है का कनेक्शन काट दिया जाएगा अगर जमा नही करते है तो काट दिया जाएगा ।

सराईकेला : चांडिल अनुमंडल के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में मनाया गया शहादत दिवस

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु  के तस्वीर पर किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में शहादत दिवस मनाया गया एवं बीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु  के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य जोयदीप पांडेय ने कहा की 23 मार्च के शहीद दिवस का इतिहास 30 जनवरी से भी पुराना है. दरअसल, 1931 को इसी तारीख को आजादी की लड़ाई में शामिल क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी. सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने के मामले में अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी।

 भगत सिंह और उनके साथियों को 24 मार्च को फांसी दी जानी थी। लेकिन भारतीयों के आक्रोश के डर के कारण निर्धारित समय से 11 घंटे पहले पहले गुपचुप तरीके से तीनों को फांसी पर लटका दिया गया।

 यही नहीं, लोगों से छुप-छिपाकर रात के समय जेल की दीवार को तोड़कर उनके शवों को शहर से 45 किलोमीटर दूर हुसैनीवाला गांव ले जाया गया. अंग्रेजों ने वहां सतलुज नदी के पास बिना रीति-रिवाज के शवों को जला दिया और अवशेषों को नदी में ही फेंक दिया. फांसी दिए जाने के अगले दिन पूरे लाहौर में हड़ताल रखी गई थी.मुख्य रूप से मौजूद रहे शांति राम महतो, पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, निमाईं मंडल,गौरव महतो, कृष्ण पद महतो, सुशुमति दास आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :उत्पाद विभाग ने होली से पूर्व अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के मद उत्पात विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई पहाड़ी में छापेमारी कर नकली शराब के साथ दो कर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया डांगा निवासी मुकेश गिरी और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ाबाजार निवासी पशुपति महतो शामिल है । 

छापामारी टीम ने मौके पर से 600 लीटर नकली शराब, ब्रांडेड कंपनी को खाली बोतलें, ढक्कन, स्टिकर, कैरेमल, स्प्रिट समेत शराब ढोने में प्रयुक्त होने वाली मिनी ट्रक और एक बाइक बरामद की है।

जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मद उत्पाद रामलीला रवानी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है । 

सूचना पर एक टीम का गठन किया गया जिसमे निरीक्षक प्रमप्रकाश उरांव, निरीक्षक रामदास भगत, एसआई ओम प्रकाश, एसआई सुप्रभात दत्ता समेत सशस्त्र बल ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार करते हुए नकली शराब बरामद किया, बरामद शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी गई है।

सूत्र के अनुसार कोल्हान के विभिन्न जिले के सरकारी विदेशी शराब दुकान में मिलते हे, बड़े पैमाने से नकली दारू और किसी ग्राहक को पता ही नही चलता पीने के समय इसका टेस्ट अलग लगता है।

शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।एक तरफ नकली शराब का उत्पादन करने वाले सरगना पर छापा मारी करते देखा। गया दूसरी ओर धड़ेल से चले आ रहा हे, क्या आने वाले समय इस नकली शराब उत्पादन पर रोक लगेगा ?