किसानों ने पदाधिकारियो के समक्ष अपनी समस्याएं रखी
संभल।आज बहाउद्दीनपुर संभल में मुनेश देवी वरिष्ठ कार्यकर्ता की बैठक पर भारतीय किसान यूनियन शंकर की एक समीक्षा बैठक की गई ।
![]()
ग्राम वासियों ने सभी पदाधिकारियो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं क्षेत्र के किसानों ने पदाधिकारियो के समक्ष अपनी समस्याएं रखी । पदाधिकारियो ने समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया ।बैठक में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने संगठन विस्तार की चर्चा भी की ।
बैठक में कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष, मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, सुखपाल गुर्जर, वरुण चौधरी, अमरीश प्रमोद पाल, सत्यवीर सैनी, राजाराम जाटव, यशोदा, सर्वेश, ममता, मुनेश देवी, निशा, आदि उपस्थित रहे ।










संभल- जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम नबादा में सैकड़ो लोगों की भीड़ के सामने युवक ने एक साथ 100 नारियल हाथ से तोड़ डाले। हाथ के एक ही बार के प्रहार में हरे व दूधिया नारियल दो टुकड़े हो गए। नारियल फोड़ने के बाद युवक का हाथ लहूलुहान हो गया। यही नहीं युवक ने हाथ की छोटी ऊँगली से 30 किलो वजन उठा लिया। यूटूबर अपने वीडियो से जरिए युवक काफी मशहूर हो चुका है। यूट्यूब की तरफ से युवक को गोल्डन प्ले बटन दिया गया है। यूटुब की ओर से आये गोल्डन बटन का युवक ने अपने दादा से इनऑरगेशन कराया।

Mar 22 2024, 10:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k