/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz जीवन में रंगों का ज्योतिषीय महत्व। saraikela
जीवन में रंगों का ज्योतिषीय महत्व।


सरायकेला : इस हसीन दुनिया को और भी खूबसूरत बनाने वाले रंग दरअसल ज्योतिष में भी बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। यह खूबसूरत रंग व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक जीवन पर खासा प्रभाव डालते हैं। कई धर्मों में इन रंगों को अनुष्ठानों, समारोह और त्योहारों का प्रतीक भी माना जाता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो लाल रंग हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना गया है और यही वजह है कि लाल रंग को दुल्हन के लिए बेहद ही खास माना जाता है। 

लाल रंग और दुल्हन के बीच का संबंध कुछ इस प्रकार से देखा जाता है कि अब घर की बेटी नई ऊर्जा, प्यार और जोश के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत कर रही है। 

वहीं भारतीय समाज में सफ़ेद रंग को दुख और मातम से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसे में जब लोगों के घर किसी की मृत्यु हो जाती है या किसी का निधन हो जाता है तो सफेद रंग को ज्यादा महत्व दिया जाता है। यह इस बात का प्रतीक होता है कि अब जीवन बेरंग हो गया है वहीं, इसके विपरीत सफेद रंग को ईसाई समाज में बेहद शुभ माना जाता है और यही वजह है कि ईसाई धर्म में जब लड़की का विवाह होता है तो उसके कपड़े सफेद रंग के होते हैं क्योंकि, इसके पीछे की मान्यता यह है कि इससे लड़की के जीवन की शुरुआत शुभ और स्वच्छ ऊर्जा और पवित्रता के साथ होनी चाहिए। 

वहीं ईसाई समाज में काले रंग को मातम से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो लोग काले रंग के कपड़े पहनते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके प्रियजन के बिना जीवन बेहद ही अंधकार में और खंडित हो चुका है। ठीक इसी तरह कई अन्य धर्म भी होते हैं जो अलग-अलग अवसरों के लिए अलग-अलग रंगों का चयन करते हैं।

हमारे जीवन में रंगों का क्या महत्व होता है या क्या प्रभाव पड़ता है इस बात को स्पष्ट रूप से जानने के लिए बेहद आवश्यक है कि मनोवैज्ञानिकों द्वारा रंगों के महत्व को जाना जाए। वास्तु में भी रंग बेहद ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि अधिकांश समय उपाय के तौर पर रंग चिकित्सा या जिसे अंग्रेजी में कलर थेरेपी कहते हैं वह रंगों पर ही आधारित होती है। ज्योतिष भी रंगों की ऊर्जा से संबंधित माना गया है क्योंकि प्रत्येक ग्रह से संबंधित एक अलग रंग होता है जो उस ग्रह की ऊर्जा से मेल खाते हैं। ऐसे में यदि सही ढंग से उपयोग किया जाए तो इससे व्यक्ति को वास्तव में लाभ हासिल हो सकता है।

सप्ताह के प्रत्येक दिन 7 ग्रहों में से एक को समर्पित माने गए हैं। अर्थात प्रत्येक दिन एक अलग ग्रह से संबंधित होता है। ऐसे में उन दिनों में उस ग्रह से संबंधित विशिष्ट रंग पहनने से उस ग्रह का आशीर्वाद जीवन पर प्राप्त किया जा सकता है। जैसे कि, 

सोमवार के लिए सफेद रंग निर्धारित किया गया है 

मंगलवार के लिए लाल रंग 

बुधवार के लिए हरा रंग 

गुरुवार के लिए पीला रंग 

शुक्रवार के लिए गुलाबी रंग 

शनिवार के लिए काला और 

रविवार के लिए क्रीम कलर या लेमन (नींबू पीला रंग) समर्पित होता है।

अपडेट न्यूज़: भीषण सड़क हादसे में मारे गये चारो युवकों की हुई पहचान,ये चारों युवक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले हैं


सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गये चारो युवकों की पहचान हो गयी है, चारों युवक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

उन लोगो की पहचान अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (आदित्यपुर बाबा आश्रम), सूरज आर्यन (आदित्यपुर रोड नंबर 22) संस्कार मिश्रा (आदित्यपुर रोड नंबर 17) और नवनीत कुमार शर्मा (आदित्यपुर रोड नंबर 21) के रूप में हुई है. सभी युवक 20 से 25 साल के बताए जा रहे हैं।

 घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. विदित हो कि इसी साल पहली जनवरी की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाबा आश्रम के छः युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी ।

बताया जाता है कि चारों युवक वरना कार पर सवार होकर कांदरबेड़ा से जमशेदपुर की ओर मुड़ रहे थे । वे लोग काफी स्पीड में थे, जिनके कंट्रोल से बाहर गाड़ी हो गयी है और वे लोग सीधे ट्रक के नीचे घुस गये. गाड़ी इतनी तेज थी कि सारे चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी से युवकों को निकाला गया । लहुलुहान स्थिति में चारों को अस्पताल लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. कार की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी स्पीड में गाड़ी थी और कितनी भीषण हादसा था ।

ईचागढ़ प्रखंड के दुलमीडीह गांव में सरहुल उत्सव का आयोजन, कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो हुए शामिल


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के तूता पंचायत अंतर्गत दुलमीडीह में सोमवार को सरहुल उत्सव का आयोजन किया गया। सरहुल में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए।

 हरेलाल महतो ने जाहेर एफसी थान पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। वहीं, सरहुल के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हरेलाल महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

 इस दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई। मौके पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने दर्जनभर लोगों को आजसू की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।

 करीब दो दर्जन लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वार्ड पार्षद उमेश माहली, पिंकी माहली, श्रावणी माहली, मुच्चकुनी माहली, तीजमनी माहली, बैशाखी माहली, यशोदा माहली, पूनम माहली, सशधर माहली, निर्मला माहली, आनंद माहली, दयामय माहली, अजम्बर माहली, छुटू माहली, मुकुंद महतो, प्रेम महतो, नरेश महतो, बहादुर महतो, राहुल महतो, अनित महतो, सोनाराम महतो, चैता महतो आदि ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू के विचारों से समस्त झारखंड वासी प्रभावित हो रहे हैं। 

झारखंड के जनता को विश्वास हो चुका है कि आजसू ही राज्य में बेहतर नेतृत्व कर सकती हैं। इसलिए वर्तमान समय में लगातार आजसू में लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी सामाजिक न्याय और विकास के सिद्धांत पर राजनीति करती हैं।

 पार्टी के सिद्धांतों पर सभी धर्म, मजहब और जातियों का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि आजसू किसी धर्म और जाति विशेष की राजनीति नहीं करती हैं। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,ग्राम प्रधान कार्तिक सिंह मुंडा,पंचायत समिति व्यास देव महतो, पंचायत अध्यक्ष नरेन महतो, सुभाष चंद्र महतो,महेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला ब्रेकिंग : रफ्तार की कहर ने ली चार युवक की जान ।


सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा - रांची एनएच 33 नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क दुर्घटना में चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। 

चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रोड़ किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी है।

 दुर्घटना में चारों युवक कार के अंदर ही फंस कर रह गए और उनकी चारों की मौत हो गई हैं। चारों युवक जमशेदपुर के रहने वाले हैं। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। क्रेन की मदद से चारों युवक के शव बाहर निकाला गया।

सरायकेला : चुनाव की तारीख एलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू,उपायुक्त ने की पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि संग बैठक


सरायकेला : लोकसभा आमचुनाव 2024 का चुनाव तारीख का घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। इसी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्यों के साथ बैठक कर दिनांक 16 मार्च को निर्वाचन की घोषणा के बाद पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने तथा जिले के लोकसभा क्षेत्र मे होने वाले मतदान, मतगणना की तिथि समेत जिले मे निर्वाचन के दायित्वो के निर्वाहन हेतू की गई तैयारीयों के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी.

 उन्होंने सभी राजनितिक पार्टी दल के सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करते हुए जिले मे शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण मे निर्वाचन सम्पन्न कराने मे जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नें सभी दल के सदस्यों/ प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 16 मार्च को निर्वाचन की घोषण उपरांत पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। दोनों अनुमंडल क्षेत्र मे धारा 144 लागु कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा की साथ ही चौथा चरण में 10 सिंहभूम (अ. ज.जा.) तथा 11 खूंटी (अ. ज.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे दिनांक- 13 मई 2024 को मतदान किया जाना है वही 8 रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे छठा चररण मे दिनांक 25 मई 2024 को मतदान किया जाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

 पोलिंग पार्टीज का गठन भी रैंड माईजेशन के द्वारा सुनिश्चित किये जाएँगे, ताकि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निपष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर वेलरेबल बूथ, क्रिटिकल बूथ, सामान्य बूथ का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियेां द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर के अलावा 107, 110 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

सीमावर्ती ईलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ वेब कास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जानकारी दी कि लोक सभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर डी गई है। पूर्व की तरह दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को विभिन्न आवश्यक सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। साथ हीं जिले के सभी चेकपोस्टों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम किये गये हैं। आगे उपायुक्त ने प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इनमें सभी प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिले मे शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण मे निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतू भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि आचार संहिता लगने के पश्चात अब किसी भी पार्टी, प्रत्याशी या समर्थकों को रैली या जुलूस निकालने या चुनावी सभा करने से पहले अनुमति लेनी होगी। साथ ही अनुमति के बिना किसी की ज़मीन, घर, परिसर की दीवारों पर पार्टी के झंडे, बैनर आदि नहीं लगाए जा सकते। वही मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं, वोटरों को शराब या पैसे बाँटने पर भी मनाही होती है।

इस दौरान उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : हत्या का आरोपी गिरफ्तार।


जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने बीते 26 फरवरी को इंडस्ट्रियल एरिया कृष्णापुर के बोनडीह में हुए सोनाराम केराई हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 युवक अमित सरदार उर्फ डानू बताया जा रहा है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक साइकिल बरामद किया है जो मृतक का बताया जाता है।

 सोमवार को इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अक्सर उसके घर हड़िया पीने जाता था। जहां उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था, मना करने के बाद भी इस हरकत से वह बाज नहीं आया इसलिए उसकी हत्या कर दी।

 पुलिस ने बोनडीह से क्षत्र विक्षत अवस्था में सोनाराम का शव बरामद किया था। बताया जाता है कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

सरायकेला :तालाब में तैरता हुआ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना स्थित रसूनिय पंचायत के सुखसारी छोटा तालाब में तैरता हुआ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। तलाब में लाश तैरता की सूचना से ग्रामीणों में सेकडो संख्या में लोगो घटनास्थल पहुंचा एवं मृतक के पहचान करने लगे। 

ग्रामीणों के अनुसार मृतक रसुनिया पंचायत के हाथीनादा गांव के निवासी थुमु माझी 31 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। ग्रामीणों का कहना है मृतक मिर्गी बीमारी से ग्रसित था जिसकी कोई बात मिर्गी का दौरा पड़ चुका है।

घटना को लेकर रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी ने बताया चांडिल थाना को सूचित किया गया जिसके बाद चांडिल थाना के पुलिस बल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोसमार्टम के लिए सरायकेला जिला के सदर अस्पताल भेजा गया। ओर चांडिल पुलिस जांच में जुट गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वाधान मे चलाया गया आत्मनिर्भर और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम


सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वाधान मे अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की ओर से PLV कार्तिक गोप द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।

 ईचागढ प्रखण्ड़ क्षेत्र के ग्राम बाखलतोडया एवं गौरांगकोचा साथ ही दाल ग्राम गाँव मे महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए रोजगार हेतु रांची कार्यालय से मधुमख्खी पालन के लिए ग्रामीण महिलाओं के बीच 7 महिला समुह को मधु पालन के लिए 90 बाक्सा दिया ।

 साथ ही ग्रामीण महिलाओं को यौन शोषण तथा बाल विवाह डायन प्रथा एवं घरेलू हिंसा के बारे में ग्रामीण महिलाओं को कानुनी जानकारी दिया गया।

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लाट संख्या 1 में पाया गया तेंदुआ


सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लाट संख्या 1 में रविवार सुबह एक तेंदुआ प्लांट के भीतर घूमता हुआ पाया गया है, जिससे प्लांट में हड़कंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्लांट बंद होने के चलते काफी कम संख्या में कर्मचारी और मजदूर प्लांट में मौजूद थे, इस बीच सुबह 9:29 पर प्लांट में एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद एक कर्मचारी वहां से भाग खड़ा हुआ, बाद में इसकी सूचना कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी गई है ,मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया जिसमें पाया गया कि एक तेंदुआ कंपनी के अंदर है. घटना के बाद वन विभाग को सूचित किया गया है. 

जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई है ,इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी की अधिकारी जया सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुआ देखा गया है और वन विभाग रेस्क्यू करने में जुटा है। आदित्यपुर एवं गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार किसी कंपनी के भीतर तेंदुए को देखा गया है. 

इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जबकि यह घटना पूरे औद्योगिक क्षेत्र समेत आदित्यपुर में जंगल में आग लगी की तरह फैल गई है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात हैं.

होलाष्टक आज से होंगे शुरू,8 दिन तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य।

सरायकेला : होली से 8 दिन पहले होलाष्टक लगते हैं। होलाष्टक में सभी मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है। 

होलाष्टक शब्द होली और अष्टक दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है होली के आठ दिन। होलाष्टक होली से 8 दिन पहले शुरू हो जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन आठ दिनों में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी, ब्याह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि वर्जित माने जाते हैं।

होलाष्टक के दौरान सभी ग्रह उग्र स्वभाव में रहते हैं, जिसके कारण शुभ कार्यों का अच्छा फल नहीं मिल पाता है।

होलाष्टक की तिथि...

होलाष्टक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 17 मार्च 2024 से शुरू होंगे और फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च 2024 पर समाप्त होंगे। इस दिन होलिका दहन होगा और 25 मार्च 2024 को रंगवाली होली खेली जाएगी।

होलाष्टक का महत्व...

होलाष्टक के दिनों में वातावरण में नकारात्मकता ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है। यही वजह है कि इस दौरान शुभ कार्य पर रोक लग जाती है। अष्टमी तिथि को चन्द्रमा,नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध,चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहु उग्र अवस्था में रहते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति होलाष्टक के दौरान कोई मांगलिक काम करता है तो उसे कई तरह की परेशानियां आती है, या फिर वह अधूर रह जाता है।

होलाष्टक से जुड़ी कथा ..

पौराणिक कथा के अनुसार होलिका दहन से 8 दिन पहले यानी कि भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद को उनके पिता हिरण्यकश्यप ने बहुत प्रताड़ित किया था। प्रहलाद को श्रीहरि की भक्ति से दूर करने के लिए हिरण्यकश्यप ने सात दिनों तक कई यातनाएं दी थी। आठवें दिन हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने अपनी गोद में बिठाकर प्रहलाद को भस्म करने की कोशिश लेकिन वह नाकाम हुई।