हिंदू कॉलेज में आयोजित हुई लोक नृत्य प्रतियोगिता
मुरादाबाद।शहर के बुध बाजार स्थित हिंदू कॉलेज में सांस्कृतिक समिति हिन्दू कालेज के तत्वावधान में अन्तरमहाविद्यालयी समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई,प्रतियोगिता में मुरादाबाद के 9 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यास एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विशेष गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।बता दें कि सोमवार को हिंदू कॉलेज के प्रेक्षागृह में अंतर- महाविद्यालय समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल नौ कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ व्यस्त ने कहा कि जीवन एक संगीत है जिसमे सुर लय और ताल के मध्य तालमेल आवश्यक है। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विशेष गुप्ता एवं प्रो. रोहतास सिंह उपस्थित रहे रहे।
डॉ.विशेष गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता बहुत जरूरी होती है। डॉ. रोहताश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सत्यव्रत सिंह रावत ने किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0 रावत ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी लोकसंस्कृति की पहचान होनी चाहिए। इस कार्यक्रम का यही परम् उद्देश्य है।
निर्णायक मंडल में डॉ. उत्तरांजलि विष्ट, सुप्रीत सिंह एव संगीता टंडन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोकुलदास डिग्री कॉलेज की टीम ने राजस्थानी नृत्य कर प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान हिंदू कॉलेज की टीम ने गढ़वाली एवं लावणी नृत्य कर प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो.एस एस रावत ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं सभी प्रतिभागियों को सांस्कृतिक समिति की संयोजका प्रियंका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. आनंद कुमार सिंह, कैप्टन डॉ. राजीव चौहान, कैप्टन डॉ. मीनू मेहरोत्रा, डॉ अनुपमा मिश्रा, डॉ कुलदीप वर्मा, डॉ. चंद्रजीत यादव, डॉ. मदन मोहन शुक्ला, डॉ. कृति श्रीवास्तव, प्रो. यशवीर सिंह, प्रोफेसर आशुतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक गण रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित वैश्य ने किया।
Mar 18 2024, 17:23