इजराइल पर लेबनान से दागी गई मिसाइल, चपेट में आए 3 भारतीय, एक ने गंवाई जान
#indian_killed_and_others_injured_in_anti_tank_missile_attack_in_israel
इजराइल और हमास के बीच पांच महीने से ज्यादा समय से जंग जारी है। दोनों पक्षों के बीच अब तक युद्धविराम की कोशिशें लगातार नाकाम रही हैं। इस बीच इजराइल को गाजा पट्टी में हमास के साथ-साथ लेबनान की तरफ से हिजबुल्ला के हमलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच इजरायल में एक बार फिर से बमबारी हुई है। इजराल के उत्तरी इलाके में लेबनान से एक एंटी-टैंक मिसाइल दागी गई है, जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए है। अधिकारियों के मुताबिक, लेबनान की तरफ से दागी गई एंटी-टैंक मिसाइल से इजराइल के उत्तरी सीमा के पास मारगैलियॉट में एक बाग को निशाना बनाया गया।
इजरायली रेस्क्य सर्विस मैगन डेविड एडोम के प्रवक्ता जकी हेलर ने बताया कि हिजबुल्लाह ने एंटी-टैंक मिसाइल से सोमवार सुबह करीब 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) इजराइल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में मोशव (सामूहिक कृषि समुदाय) मार्गालियट में एक बागान पर हमला किया। इस मिसाइल हमले में केरल के कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन भी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जॉर्ज को चेहरे और शरीर पर चोट आने के बाद बीलिनसन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका एक ऑपरेशन किया गया है। वह चोटों से उबर रहा है और उसे निगरानी में रखा गया है। वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकता है।
प्रवक्ता के मुताबिक, वहीं, इस हमले में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि चेहरे और शरीर पर चोट लगने के बाद जॉर्ज को पेटा टिकवा के बेलिन्सन अस्पताल ले जाया गया। उनका ऑपरेशन किया गया, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकते हैं।
घायल हुए दूसरे शख्स पॉल मेलविन को हल्की चोटें आईं और उन्हें इस्राइल के साफेद शहर के जिव अस्पताल में ही रखा गया है। वह केरल के इदुक्की जिले से आते हैं। इससे पहले इस्राइली एजेंसी ने कहा था कि इस घटना में एक विदेशी नागरिक की मौत हुई है, जबकि सात अन्य घायल हुए हैं।
Mar 05 2024, 11:08