मैं हूं मोदी का परिवार...', लालू यादव के बयान पर सोशल मीडिया पर बीजेपी का कैंपेन, शाह-नड्डा समेत कई नेताओं ने बदली प्रोफाइल
#bjpleaderschangedhissocialmediabio
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास परिवार नहीं होने को लेकर टिप्पणी की, जिस पर सियासी पारा चढ़ गया है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार को लेकर बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक नई मुहिम छेड़ दी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने बायो बदल डाले हैं। पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने अपने नाम के सामने मोदी का परिवार लिखा है। बीजेपी नेताओं के इस कदम को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार बताया जा रहा है।
![]()
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने एक्स (ट्विटर) पर अपना बायो बदल लिया है। सभी नेताओं ने अपने बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रोफाइल में 'मोदी का परिवार' लिखा है।
पीएम मोदी ने पूरे देश को बताया अपना परिवार
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे विपक्षी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। जिनका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
लालू यादव क्या कहा था
दरअसल, रविवार को लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान पर आयोजित हुई रैली में कहा कि 'ये मोदी क्या है? नरेंद्र मोदी इन दिनों परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास परिवार और बच्चे क्यों नहीं हैं। जिन लोगों के ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें वे (पीएम मोदी) वंशवादी राजनीति बता रहे हैं। आपके परिवार नहीं है...आप हिंदू भी नहीं हैं। हर हिंदू अपनी मां के मरने पर मुंडन कराता है, लेकिन आपने अपनी दाढ़ी और बाल क्यों नहीं कटवाए, इसका जवाब दीजिए।'
Mar 04 2024, 16:34