/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz दिल्ली रवाना हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कहा- ये स्क्रीनिंग कमेटी की आखरी बैठक, अब CEC में प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी मुहर Chhattisgarh
दिल्ली रवाना हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कहा- ये स्क्रीनिंग कमेटी की आखरी बैठक, अब CEC में प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी मुहर

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह स्क्रीनिंग कमेटी की अखरी बैठक होगी. इसके बाद सभी नाम केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) में जाएंगे. जिसके बाद बहुत जल्द CEC में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग जाएगी.

भाजपा की सूची के बाद कांग्रेस के रणनीति में बदलाव के सवाल को लेकर बघेल ने कहा कि हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा. जो PEC और सर्वे में नाम हैं, इस पर मुहर लगेगी. भाजपा प्रत्याशियों के टिकट और राजनीति छोड़ने के बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि इसका यह अर्थ है कि भाजपा की लोकप्रियता नहीं रही. अब धरातल में लोग चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है.

 किसानों के साथ घोखा- भूपेश बघेल 

किसानों को 12 मार्च को अंतर की राशि दिए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसानों के साथ धोखा है. राशि नगद और पंचायत में देने की बात नहीं थी. 1 महीने तक किसानों को पैसा नहीं मिला. दिसंबर में बजट पेश किया गया 4 महीने तक राशि नहीं दे पाए.

 सत्यापन के नाम से काट दिए जाएंगे कई नाम- भूपेश बघेल 

महतारी वंदन योजना में 70 लाख महिलाओं को लाभ दिए जाने को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि 70 लाख महिलाओं को ही क्यों…? प्रदेश में आधी जनसंख्या महिलाओं की है. चुनाव के समय कहा था कि भूपेश बघेल की पत्नी को भी देंगे. रमन सिंह की पत्नी को भी देंगे. अब क्या हुआ. अब महिलाएं फॉर्म भरने के लिए धक्का खा रही हैं. लोकसभा चुनाव के बाद सत्यापन के नाम से आधे से ज्यादा नाम को काट दिया जाएगा.

 सांय सांय गाड़ियां निकल रही हैं- भूपेश बघेल 

शंकराचार्य के द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग को लेकर बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार बूचड़खाने में गायें जा रही हैं. पुलिस और रोकने वालों के साथ मारपीट और हत्याएं हो रही हैं. लगातार घटनाएं बढ़ रही है, तस्करी हो रही है. जब से विष्णु देव साय की सरकार आई है सांय-सांय गाड़ियां निकल रही हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे बोरियाकला शंकराचार्य आश्रम : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और सदानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह राजधानी रायपुर के बोरियाकला स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और शारदा पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी श्री सदानंद सरस्वती के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. स्वामी राजिम कुंभ के संत समागम में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा वे प्रदेश में होने वाले अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

सीएम साय ने स्वामी को राजिम कुंभ आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राजिम कुंभ कल्प का आयोजन बहुत भव्य तरीके से किया जा रहा है. देश भर से यहां संत समागम हुआ है. छत्तीसगढ़ के लोग बड़े भाग्यशाली हैं कि उन्हें आपका आशीर्वाद इस मौके पर मिला. उन्होंने शंकराचार्य स्वामी से कहा कि राजिम कुंभ के माध्यम से संत समागम का उद्देश्य पूरा हो रहा है, जिससे सनातन परंपरा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी.

शंकराचार्य ने इस दौरान मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए जिस तरह से राजिम कुंभ में तैयारी की गई है और संत समागम हुआ है उससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में आध्यात्मिक वातावरण और उन्नत होगा. भगवान श्री राजीव लोचन जी और कुलेश्वर महादेव जी की पुण्य भूमि संगम नगरी राजिम में यह सुंदर आयोजन हो रहा है. इससे निश्चित रूप से श्रद्धालुओं के लिए उत्साहपूर्ण वातावरण बना है. इस दौरान खेल और युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे.

सभापति के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, कुर्सी बचाने PCC चीफ दीपक बैज ने पूर्व विधायक रेखचंद जैन और प्रमोद दुबे को सौंपी जिम्मेदारी

रायपुर- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद लगातार नगर पालिक और निकायों में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. वहीं अब नगर पालिक निगम जगदलपुर के सभापति के कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है. सभापति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 11 मार्च को मतदान होगा. इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभापति की कुर्सी बचाने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. जिसमें पूर्व विधायक रेखचंद जैन और रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे को पर्यवेक्षक नियुक्त बनाया गया है.

इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने आदेश जारी किया है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि बिना देर किये नगर पालिक निगम जगदलपुर का दौरा कर जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ बैठक कर पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पार्टी संगठन के निर्वाचित पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करें. साथ ही 11 मार्च 2024 को प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान कराकर सफल बनाने की दिशा में समुचित कार्यवाही करें.

चातरखार में शिव महापुराण और संत समागम का आयोजन, पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे कथा, CM साय कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुंगेली- जिले के चातरखार में 108 महा कुंडीय यज्ञ श्री शिव महापुराण और विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे और कथा सुनाएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर में पंडित प्रदीप मिश्रा कार्यक्रम के लिए मुंगेली पहुंच जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक दोपहर 3:10 बजे सीएम साय का आगमन होगा. वे करीब 1 घण्टा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री टंक राम वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बता दें कि कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग मुंगेली पहुंच रहे हैं. इसके चलते सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद है.

सैकड़ों लोगों के साथ कांग्रेस के कई नेता BJP में शामिल, सीएम साय ने गमछा पहनाकर कराया प्रवेश

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. आज कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के साथ करीब 200 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है. बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया.

वहीं पूर्व विधायक मंतूराम पंवार अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया. Jccj के अखिलेश पांडेय, मस्तूरी जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी ने भी भाजपा की सदस्यता ली. चैंबर ऑफ कामर्स के कुछ सदस्यों ने भी बीजेपी में प्रवेश किया. पार्टी के मुताबिक, करीब 200 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है.

आचार संहिता के पहले मिलेगा खेल अलंकरण : मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- तैयारी कर लिए हैं, जल्द होगा आयोजन, RI परीक्षा घोटाले की जांच को लेकर कही ये

रायपुर- खेल अलंकरण को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आचार संहिता के पहले खिलाड़ियों को अलंकरण मिलेगा. हम लोग अलंकरण की तैयारी कर लिए हैं. सीएम की व्यस्तता के कारण निर्धारित नहीं हो रहा है. हम लोग उत्साहित हैं. हम लोग देख रहे हैं कि कितना जल्दी ये आयोजन करें. आचार संहिता के पहले हो जाएगा इसका प्रयास है.

वहीं आरआई भर्ती परीक्षा की पटवारीयों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मंत्री ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत आएगी, लगेगा जांच करना है तो जांच कराएंगे. कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि RI भर्ती परीक्षा को लेकर पटवारी संघ ने आपत्ति जताई है. पटवारी संघ ने की RI भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसके लिए संघ ने सीएम को पत्र लिख गड़बड़ी की आशंका जताई है.

पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि पटवारियों का विभागीय प्रमोशन नहीं हो रहा है. विभागीय परीक्षा नहीं हो रही है और भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. मंत्रिमंडल के गठन से पहले परीक्षा पर संदेह हो रहा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि पटवारियों द्वारा 7 जनवरी 2024 को विभागीय परीक्षा आयोजित की गई थी. उस समय मंत्रिमंडल गठन नहीं हुआ था और परीक्षा हो रही थी. हम लोगों को पूरा संदेह है ये परीक्षा निष्पक्ष रूप से नहीं हुई है. परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है. सभी को संदेह है. कई जिले के साथी चयनित हुए हैं. जबकि कई जिले के साथियों का चयन नहीं हुआ हैं. आपसे मांग है कि परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच हो.

जल्द आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट’ : सक्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए दीपक बैज, नामों को लेकर कहा- मीटिंग में लगभग

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक है. इस बैठक में 11 लोकसभा से प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही लोकसभा चुनाव के आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.

नामों की घोषणा को लेकर बैज ने कहा कि इंतजार हमें भी है. जल्द से जल्द बैठक हो जाएगी. बैठक के बाद लगभग नाम हमारे तैयार हो जाएंगे और लिस्ट आ जाएगी. वहीं संयुक्त मोर्चा की बैठक को लेकर दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर रही है. हम लोग अपना काम कर रहे हैं. लेकिन सीधा-सीधा है, आगामी लोकसभा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जिस प्रकार से देश में एंटी इंकम्बेंसी चल रही है उससे बीजेपी पूरी तरीके से डरी हुई है. जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में 3 महीने की सरकार ने माहौल बनाया है उससे प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया है. किसानों को ठगने का काम माता बहनों को ठगने का काम, युवाओं को ठगने का काम हो रहा है. इसका फायदा कहीं ना कहीं कोंग्रेस को मिलेगा.

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी कभी भगवान के नाम से राजनीति करती है. कभी गौ माता के नाम से राजनीति करती है. असली भगवान राम के लिए, गौ माता के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया. छत्तीसगढ़ में गौ तस्की, गौ हत्या हो रही है, जो चिंताजनक है. इस पर भारतीय जनता पार्टी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. इस मुद्दे पर उनको काम करना चाहिए.

संतों की वाणी से लोगों को सदाचार, व्यवहार की मिलती है शिक्षा - शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद


रायपुर- राजिम कुम्भ कल्प में आज विराट संत समागम का शुभारंभ हुआ। संत समागम में अनंत श्री विभूषित ज्योतिष मठ द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज एवं अनंत श्री विभूषित ज्योतिष मठ बद्रीनाथ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज सहित देशभर के साधु-संत शामिल हो रहे हैं। संत समागम के प्रारंभ में दोनों शंकराचार्यों ने भगवान राजीव लोचन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। मुख्य मंच पर दोनों शंकराचार्यों की विधि-विधान से अगुवानी खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजिम विधायक रोहित साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की।

संत समागम में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि धर्म रूपी कल्पवृक्ष का बीज प्रभु श्रीराम हैं। श्रीराम ने मनुष्य बनकर वो दिखाया, जो मनुष्य को करना चाहिए। हमारे वेदों का ज्ञान संतों से ही मिलता है। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ में विराट सनातन संस्कृति के दर्शन होते हैं। ऐसे आयोजनों से संस्कृति की रक्षा होती है। धर्म की रक्षा करनी है तो धर्म का पालन करें। धर्म की स्वयं रक्षा हो जाएगी। धर्म मार्ग पर चलने की शिक्षा हमें कुंभ से मिलती है। बद्रीनाथ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि संतों की वाणी से लोगों को सदाचार व्यवहार की शिक्षा मिलती है। राजिम का त्रिवेणी संगम, आचार्य का समागम, अध्यात्मिक लाभ से पवित्र स्थल बन चुका है। कुंभ कल्प का मतलब कुंभ जैसा होना है। कुंभ कल्प बोलने से मान घटता नहीं है बल्कि और बढ़ जाता है।

इस अवसर पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि राजिम कुंभ कल्प में दोनों शंकराचार्य का दर्शन लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है। उन्होंने जगतगुरूओं से छत्तीसगढ़ और सभी लोगों के सुख और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र राजिम के विधायक रोहित साहू ने आभार प्रदर्शन किया।

जैसे ही सरकार आई कांग्रेस ने शुरू करवा दी भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग, लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप का बड़ा आरोप…

दंतेवाड़ा- मां दंतेश्वरी के दर्शन करने आए बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने धर्मांतरण और नक्सलवाद पर खुलकर बयान दिया है. उन्होंने कहा बस्तर जैसा शांत क्षेत्र जो हजारों साल गुलामी के बाद भी सुरक्षित रहा है. चाहे नक्लस्वाद के मामला हो या अलगावाद. लेकिन दुर्भाग्य से आज़ाद भारत में 60 साल कांग्रेस के शासनकाल में अस्सी के दशक में बस्तर में नक्सलवाद पनपा. नासूर बना नक्सलवाद इसका जिम्मेदार कांग्रेस है. नक्सलवाद की पालनहार कांग्रेस है.

आगे उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में नक्सलवाद खत्म होने का दावा किया था. यदि नक्सलवाद खत्म हुआ है तो कहा से पैदा हो गए, इसका मतलब पाल के रखते हैं और अपने शासनकाल में दबा के रखते हैं. जैसे ही हमारी सरकार आई कांग्रेस ने हमारे बीजेपी के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग शुरू करवा दी. यह सब घटनाएं निंदनीय है, इसके लिए देश की जनता और बस्तर की जनता कांग्रेस को माफ़ नहीं करेगी. बस्तर समेत पूरे देश से कांग्रेस मुक्त होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार सीटें जीत रहे हैं.

धर्मांतरण के सवाल पर महेश कश्यप ने दो टूक जवाब दिया. वे कहते हैं आजाद भारत में भाई-भाई से लड़वाया जा रहा है. जनजातियों को आपस में लड़ाने का काम कांग्रेस कर रही है. बड़ी विडंबना है मुगलों के 800 वर्ष और अंग्रेजों के 200 वर्ष के शासनकाल में बस्तर में धर्मांतरण नहीं हुआ. आजाद भारत में धर्मांतरण हुआ. यह सब कांग्रेस के इशारे पर हुआ है. बस्तर जिले में 256 परिवारों का धर्मांतरण करने का रिकॉर्ड मिलता है. सूचना के अधिकार से निकली जानकारी के मुताबिक इस बात को कह रहा हूं.

 बस्तर में सुरक्षा बड़ा सवाल 

हमारे गृह मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है. पांच साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलमुक्त करने का है. पांच किलोमीटर में सुरक्षा कैंप खोलने के साथ ही नक्सल मामलों फंसे लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेगी. हमारे जो कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले हो रहे हैं और हत्या हो रही, उसके लिए सरकार विचार करेगी और सुरक्षा मुहैया करवाएगी. इन पांच सालों में बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा.

बोर्ड परीक्षा में नकल पर एक्शन: केन्द्राध्यक्ष सहित 12 पर्यवेक्षकों पर गिरी गाज

मुंगेली- राम्हेपुर के शासकीय स्कूल में बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सामुहिक नकल मामले में विभाग की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है। छात्रा की शिकायत के बाद जांच में नकल कराये जाने का मामला प्रमाणित होने के बाद केन्द्राध्यक्ष सहित 12 पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि बारहवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मुंगेली जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर में परीक्षा दिलाने पहुंची छात्रा दिपीका जायसवाल ने एसडीएम के नाम आवेदन सौंपते हुए परीक्षा केन्द्र में तैनात पर्यवेक्षक और केन्द्राध्यक्ष पर नकल कराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को आवेदन सौंपा था। जिसमें उन्होंने लिखा कि 1 मार्च को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर में कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा सूचारू रूप से तय हुआ था। जिस पर वह दिपीका जायसवाल रोल नंबर 2243403885 कक्ष क्रमांक 5 में बैठी थी। वह हिन्दी विषय का पेपर दिलाने गई थी। जिस पर पर्यवेक्षक और केन्द्राध्यक के द्वारा व्यक्तिगत रूप से नकल कराया गया। जिसके बाद शोर व हल्ला होने लगा और वह मानसिक रूप से विचलित हो गई। जिस कारण वह परीक्षा में पेपर सहीं ढंग से नहीं बना पाई।

परीक्षार्थी दिपीका जायसवाल ने एसडीएम को आवेदन सौंपते हुए शिक्षा मंत्री, कलेक्टर और डीईओ को प्रतिलिपि भेजकर पर्यवेक्षक और केन्द्राध्यक्ष पर कार्यवाही करने और किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में दूूसरी बार उसी विषय की परीक्षा दिलाने की मांग की।

जिसके बाद मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने मामले में जांच कर 24 घंटे के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। जांच में नकल कराये जाने की बात स्पष्ट हो गई। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए केन्द्राध्यक्ष और 12 पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया है।