बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, मास्क और टोपी के साथ आया नजर
#bengaluru_blast_suspect_first_photo
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को धमाका हुआ। धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। कैफे में रखे गए विस्फोटकों से भरे बैग के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया। बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और एनआईए की टीम विस्फोट की जांच कर रही है। इस धमाके की जांच आतंकी एंगल से भी की जा रही हैय़ धमाके से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
ब्लास्ट के एक दिन बाद बैग रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स टोपी, मास्क और हाथ में आईईडी से भरा बैग लेकर कैफे में दाखिल होता है और फिर उसे वहां रखकर चला जाता है। वह रेस्टोरेंट में रवा इडली की एक प्लेट ऑर्डर करता है। उसे खाता है और फिर कैफे में ही विस्फोटकों से भरा बैग रखकर चुपचाप वहां से चला जाता है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध ने टोपी पहन रखी थी और साथ ही मास्क भी लगा रखा था। उसे उस जगह पर ही घूमते देखा गया, जहां विस्फोट हुआ था। बताया जाता है कि उसने बैग को राजाजीनगर इलाके में रामेश्वरम कैफे की व्हाइटफील्ड ब्रांच के परिसर में एक पेड़ के पास सिंक के नीचे रख दिया था।
संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखे गए एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है और बेंगलुरु पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ये व्यक्ति बेंगलुरु का ही रहने वाला है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
बेंगलुरु पुलिस ने ब्लास्ट के सिलसिले में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। नगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में, एचएएल पुलिस थाने में यूएपीए और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बयान में कहा गया है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का दौरा किया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
कैफे में हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियां बेंगलुरू ब्लास्ट में तीन मॉड्यूल पर काम कर रही है। आईएसआईएस का बल्लारी मॉड्यूल, पीएफआई मॉड्यूल और लश्कर-ए-तय्यबा। इन मॉड्यूल के काम करने के तरीके से ब्लास्ट का पैटर्न मेल खाता है।सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों मॉड्यूल काफी समय से बेंगलुरु को टारगेट करने की साजिश रच रहे थे। एजेंसियों को सीमा पार बैठे लश्कर के कमांडर जुनैद अहमद और सलमान खान पर भी शक है। बीते साल एनआईए-बेंगलुरु पुलिस ने खुलासा कर कहा था कि बल्लारी मॉड्यूल बेंगलुरु समेत कई शहरों में आईईडी ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था। वहीं, लश्कर मॉड्यूल भी बेंगलुरु में फिदायीन अटैक की प्लानिंग कर रहा था। इसके बाद लश्कर के 8 आतंकियों को धर दबोचा गया था। इसी साल जनवरी में इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें कई अहम खुलासे हुए थे।
Mar 03 2024, 13:23