करीब डेढ़ साल बाद एक मंच पर दिखेंगे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, 51 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
#pm_narendra_modi_and_cm_nitish_kumar_share_stage
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जा रहे हैं। पीएम औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों स्थानों पर मौजूद रहेंगे। साढ़े 18 महीने बाद पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश बिहार में मंच साझा करेंगे। इससे पहले आखिरी बार 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2024 में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी आज बिहार पर सौगातों की बौठार करने वाले हें। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर औरंगाबाद और बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।पीएम मोदी इस दौरान 1.64 लाख रुपये से अधिक की राष्ट्रव्यापी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें से करीब 29,000 करोड़ रुपये राज्य पर केंद्रित हैं। बेगुसराय में लॉन्च की जाने वाली परियोजनाएं तेल, गैस, उर्वरक और रेलवे समेत कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनमें से 39 परियोजनाएं, जिनका या तो उद्घाटन किया जाएगा या शिलान्यास समारोह के साथ शुरुआत की जाएगी, तेल और गैस क्षेत्र में हैं, और 10 रेलवे में हैं. छह नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
सबसे बड़ी बात की इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों स्थानों पर मौजूद रहेंगे।बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं।करीब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। आखिरी बार 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे।तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में साथ-साथ नजर आए थे। बता दें कि अगस्त 2022 में नीतीश एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ चले गए थे। इसी साल जनवरी में एनडीए के अंदर वापसी के बाद दोनों एक साथ मंच पर नजर आएंगे।
सीएम नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। गया से औरंगाबाद के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम नीतीश भी हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और औरंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद औरंगाबाद से बेगूसराय के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। बेगूसराय के कार्यक्रम में पीएम के साथ नीतीश भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा यहां मंच पर पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। बेगूसराय से पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक साथ पटना लौटेंगे और पटना एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार विदा करेंगे।
Mar 02 2024, 14:33