जहानाबाद सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी टक्कर, घटना स्थल पर हुई मौत।
![]()
जहानाबाद अभी ताजा मामला एन एच 83 पर मई हाल्ट के पास तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो ने,सड़क पार कर करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग को करीब 1/30 बजे अचानक ठोकर मारी, जिससे , घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग मध्य विहार ग्रामीण बैंक से लौट सड़क पार करने के क्रम में अचानक तेज रफ्तार से उजला स्कार्पियो जो जहानाबाद से मखदुमपुर की ओर जा रही स्कार्पियो ने ठोकर मार फरार हो गया।
जिससे घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग के पास आधार कार्ड से मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओ पी अ॑तर्गत ग्राम नेयाजीपुर निवासी रामजतन पासवान के रूप में पहचान की गई। वही मृतक के परिजनों को सुचना ग्रामीणों ने दिया,
फलस्वरूप घटना की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच परिजनों का चित्कार मच गया।
वही मृतक के ग्राम वासी भतीजा पप्पू कुमार ने बताया कि मृतक मेरे गांव के रिश्ते में चाचा है,जो घर से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में आये थे,
ग्रामीण ने बताया कि बैंक से लौटने के क्रम में सड़क पार करने में स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया, जिससे रामजतन पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही मौके पर घटना की सूचना पाकर 112 न की पुलिस गाड़ी स॑वाद प्रेसण तक पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।
जहानाबाद से बरुण कुमार



किसान बंधुओ से इस योजना का लाभ उठाने हेतु कनेक्शन के लिए शीघ्र आवेदन देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि अब अंतिम तिथि 20 फरवरी को बड़ाकर अब 01 मार्च कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए किसानों को कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे। विभाग का परियोजना संभाग किसानों के बोरिंग पर विधुत तार पोल ट्रांसफार्मर पहुंचाकर विद्युत चालू करेगी।
Feb 29 2024, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k