संदेशखाली मामले में चौतरफा घिरीं ममता का शाहजहां शेख पर बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित
#tmc_expels_shahjahan_shaikh_from_the_party_for_six_years
संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को 55 दिन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। शाहजहां शेख मामले में चौतरफा घिरे टीएमसी ने भी बड़ा एक्शन लिया है।पार्टी ने उसे 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने शाहजहां शेख को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।
शेख को निष्काषित करते हुए टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि कुछ पार्टियां केवल बोलती हैं लेकिन टीएमसी बोलने के साथ-साथ एक्शन भी लेती है और इसीलिए हम शेख शाहजहां को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करते हैं।
टीएमसी ने शाहजहां शेख के ऊपर कार्रवाई तक की है जब 55 दिन की फरारी के बाद उसे दबोच लिया गया।शाहजहां के फरार रहने को लेकर ममता बनर्जी चौतरफा घिरी हुई थीं। संदेशखाली में स्थानीय लोगों द्वारा उसे उत्तर 24 परगना जिले और उसके आसपास देखे जाने का दावा किया गया था। राज्य की पुलिस पर उसे संरक्षण देने का आरोप भी लगाया गया था। तृणमूल कांग्रेस का कहना था कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। लेकिन, न्यायमूर्ति शिवगणनम ने मंगलवार और बुधवार को स्पष्ट किया कि उसकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। इसके 24 घंटे के भीतर ही शेख को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीएमसी नेता पिछले पांच जनवरी से ही फरार चल रहा था।शेख शाहजहां के खिलाफ दर्ज मामलों की लंबी फेहरिस्त है। शेख शाहजहां के खिलाफ 49 अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। शेख पर संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, जमीन हड़पने, राशन घोटाला, हत्या और ईडी के ऊपर हमला कराने जैसे कई आरोप हैं।बता दें कि 5 जनवरी को ईडी की टीम ने राशन घोटाला मामले में शेख शाहजहां घर पर रेड की थी। इस दौरान उसके सैंकड़ों समर्थकों ने ईडी टीम पर हमला कर दिया था। अधिकारियों को संदेशखाली से जान बचाकर भागना पड़ा था। ईडी टीम पर हमले के बाद से ही शाहजहां फरार था।
Feb 29 2024, 17:18