लोकसभा चुनाव से पहले दल बदलने वालों की पहली पसंद बनी बीजेपी, जानें क्यों
#leaders_joining_bjp_why
लोकसभा चुनाव की आहट ने तमाम राजनीतिक दलों में भगदड़ की स्थिति बना दी है। अभी तो लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है। लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर तमाम दलों में माथापच्ची सुरू हो गई है। सभी दलों में दावेदारों की फेहरिस्त हमेशा की तरह लंबी है, लेकिन सीटें तो सीमित हैं। ऐसे में तमाम पार्टियों में ऐसे नेताओं की बड़ी संख्या है जो टिकट के चक्कर में आकर पार्टी छोड़ देते हैं और दूसरे दल का दामन थाम लेते हैं। देश में होने वाले चुनाव के पास आते ही एक बार फिर माहौल कुछ ऐसा ही दिख रहा है।
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल की राजनीती तेज हो गई है। जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी समेत कई पॉलिटिकल पार्टी के बड़े नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते दिख रहे हैं। कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं तो कई लाइन में है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बीजेपी ही क्यों? क्यों दल बदलने वाले नेता भारतीय जनता पार्टी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं?
इसका एक सटीक जवाब ये हो सकता हैकि बीजेपी कांग्रेस छोडने वाले नेताओं की पहली पसंद है क्योंकि वो पिछले 10 साल से सत्ता में है और 2024 के लोक सभा चुनावों में भी कोई और दल या समूह उसे सत्ता से बेदखल करने की स्थिति में फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा।
वहीं, विपक्षी गठबंधन तरह पशोपेश में फंसा हुआ है। अभी तक न एजेंडा तय है और न ही देश भर में सीट शेयरिंग तय हो पाई है। ऐसे में विपक्षी दल के नेताओं को अपनी जीत की संभावना कम दिख रही है। इसीलिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता अपने लिए सुरक्षित सियासी ठिकाना तलाश करने में जुट गए हैं। इन सभी नेताओं बीजेपी या फिर एनडीए घटक दल में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि जिस तरह का राजनीतिक माहौल दिख रहा है, उसमें उन्हें अपनी जीत की ज्यादा उम्मीद दिख रही है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद से बीजेपी का जोश हाई है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जोरदार वापसी की, तो छत्तीसगढ़ और राजस्थान कांग्रेस से छीन लिए। अब लोकसभा के लिए बीजेपी ने खुद के लिए 370 सीटों और अपने एनडीए गठबंधन के लिए चार सौ पार का लक्ष्य रखा है। पार्टी इस बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए जोरदार तरीके से मेहनत भी कर रही है।
Feb 29 2024, 14:39