इसरो के लॉन्च पैड के विज्ञापन में दिखा चीन का झंडा, पीएम मोदी ने ले ली डीएमके की क्लास, स्टालिन को सुनाई खरी-खरी
#pmmodiattackeddmksaystheytakefalsecredit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन बुधवार को कुलाशेखरपट्टीनम में इसरो के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी। इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार की तरफ से स्थानीय अखबारों में एक एड जारी किया गया। इस विज्ञापन में चीन का रॉकेट नजर आ रहा है। जिसको लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। यहां तक की इस विज्ञापन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में डीएमके सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमके वो पार्टी है जो कोई काम नहीं करती लेकिन झूठा क्रेडिट लेती है. जो सिर्फ हमारे काम का क्रेडिट लेना जानती है और झूठे स्टिकर चिपका लेती है।
डीएमके झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया। पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ताधारी डीएमके पर खूब प्रहार किया और उस पर केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की सत्ताधारी डीएमके पर भी प्रहार करते हुए कहा, ‘डीएमके एक ऐसी पार्टी है, जो काम तो करती नहीं, लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये लोग हमारी योजनाओं पर अपने स्टिकर चिपका देते हैं। अब तो इन्होंने हद कर दी, इन्होंने तमिलनाडु में इसरो के लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है।’
डीएमके सरकार ने चीन को इसरो का क्रेडिट दे दिया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बहुत ही अफसोस की बात है कि डीएमके सरकार ने चीन को इसरो का क्रेडिट दे दिया है। ये देश की जनता, तमिलनाडु की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि डीएमके ऐसी पार्टी है, जिसके नेता अंतरिक्ष में भारत की प्रगति को सहन करने के लिए तैयार नहीं हैं। वे अंतरिक्ष में भारत की प्रगति देखना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि आप जो टैक्स देते हैं, वे उसे इस तरह के झूठे विज्ञापनों पर खर्च कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएमके के लोग भारत की अंतरिक्ष सफलता को दुनिया के सामने साझा नहीं करना चाहते। इसी के साथ उन्होंने जनता से कहा कि अब समय आ गया है कि डीएमके को इसकी सजा दी जानी चाहिए।
डीएमके कारण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र आंध्र प्रदेश में है- अन्नामलाई
इससे पहले तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एक विज्ञापन का फोटो साझा करके द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीएमके मंत्री थिरू अनिता राधाकृष्णन द्वारा आज प्रमुख तमिल दैनिकों को दिया गया यह विज्ञापन चीन के प्रति डीएमके की प्रतिबद्धता और हमारे देश की संप्रभुता के प्रति उनकी पूर्ण उपेक्षा का प्रतीक है। इतना ही नहीं के अन्नामलाई ने डीएमके को भ्रष्टाचार वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में ऊंची उड़ान भरने वाली डीएमके कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के दूसरे लॉन्च पैड की घोषणा के बाद से यह पोस्टर चिपकाने के लिए बेताब है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'डीएमके की यह जल्दबाजी सिर्फ उनके पिछले कुकर्मों को दबाने के प्रयास को दिखाती है। हमें उन्हें याद दिलाना चाहिए कि डीएमके ही थी, जिसकी वजह से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र आज आंध्र प्रदेश में है और तमिलनाडु में नहीं।'
Feb 28 2024, 15:38