बीजेपी का दावा-कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस में की शिकायत
#karnataka_bjp_claims_pakistan_zindabad_slogans_raised
कांग्रेस ने कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नासिर हुसैन ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की। इसके बाद कर्नाटक बीजेपी ने मंगलवार देर रात नसीर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि हुसैन के समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
बीजेपी एमएलसी एन. रविकुमार और पार्टी विधायक व मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा पाटिल ने हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ विधान सौध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है, “27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद नसीर हुसैन और उनके कई समर्थक शाम को मतगणना क्षेत्र के पास एकत्र हुए थे। पता चला कि शाम करीब 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर ने घोषणा की कि नसीर हुसैन विधिवत निर्वाचित हो गए हैं।“ इसके बाद कांग्रेस नेता के कहने पर नसीर हुसैन के समर्थकों ने अचानक अपने नेता की जय-जयकार करते हुए जोर-जोर से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए।
बीजेपी नेता आर अशोक ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी के विधायक और कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि नासिर हुसैन के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ये सीधे तौर पर सीएम सिद्दारमैया की तुष्टिकरण राजनीति का नतीजा है। उन्होने कहा कि ये राजनीतिक का खतरनाक खेल है जिसने टुकड़े-टुकड़े गैंग और राष्ट्रविरोधी तत्वों को बढ़ावा दिया है।
नसीर ने दी सफाई
नसीर हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की। उन्होंने कहा, आज, जब हमारी पार्टी के कुछ समर्थक, कार्यकर्ता और कुछ लोग तीन उम्मीदवारों की जीत का जश्न मना रहे थे तब मैं उनके बीच में था। कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा 'नसीर हुसैन जिंदाबाद', 'नसीर खान जिंदाबाद', 'नसीर साहब जिंदाबाद' और 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए गए।उन्होंने आगे कहा, 'अचानक जब मैं वहां से अपने घर के लिए निकल रहा था तो मुझे मीडिया ने फोन कर बताया कि किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। मैं यहां यह कहना चाहूंगा कि जब मैं लोगों के बीच था तो बहुत सारे नारे लगाए जा रहे थे, लेकिन मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा कभी नहीं सुना, लेकिन जो कुछ भी है हमने पुलिस से कहा है कि वे इसकी जांच करें।
चार में से तीन सीटें कांग्रेस के खाते में
गौरतलब है, कर्नाटक की चार सीटों पर हुए मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के नतीजों में तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई। कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर क्रमश: 47, 46 और 46 वोटों से जीते। हालांकि, अब जीत के जश्न को लेकर अब बवाल मच गया है।
Feb 28 2024, 11:21