राज्यसभा चुनावः कर्नाटक में बीजेपी हुई “गेम” का शिकार, विधायक सोमशेखर ने की क्रॉस वोटिंग
#karnatakarajyasabhavotingbjpmlastsomashekaracross_voting
उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई। इन दोनों राज्यों में बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग की खबर आई। हालांकि,कर्नाटक में बीजेपी के साथ ही “खेला” हो गया। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट किया है।
एसटी सोमशेखर ने की क्रॉस वोटिंग
कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक डोड्डानगौड़ा जी. पाटिल ने कहा कि एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले को देखेगी और क्रॉस वोटिंग करने पर विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।भाजपा के मुख्य सचेतक पाटिल ने कहा कि एसटी सोमशेखर द्वारा क्रॉस वोटिंग की पुष्टि की गई है। हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि उनके खिलाफ और क्या किया जा सकता है।
ये प्रत्याशी मैदान में
कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवार हैं। इस चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार, अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर (सभी कांग्रेस), नारायण बंदगे (बीजेपी) और कुपेंद्र रेड्डी (जनता दल सेक्युलर) मैदान में हैं।बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के तीन और बीजेपी के एक सांसद रिटायर हो रहे हैं।
एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर दिन उनकी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है। हर दिन वे कह रहे हैं कि 12-13 जेडीएस विधायक कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा में विधायकों की संख्या 224 है। कांग्रेस के 134 विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 66 और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के 19 विधायक हैं। इसके अलावा कर्नाटक में चार अन्य विधायक हैं। कांग्रेस ने चार अन्य विधायकों में से दो निर्दलीय और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष के दर्शन पुत्तनैया का समर्थन होने का दावा किया है तथा वह तीन सीट जीतने को लेकर आश्वस्त है।
Feb 27 2024, 16:37